परसुडीह : रिश्तेदार पर लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप
जमशेदपुर : रसुडीह थानांतर्गत सरजामदा के रहने वाले संदीप कुमार ने अपने रिश्तेदार पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद संदीप के रिश्तेदार ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर संदीप की पिटाई कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. संदीप ने इस संबंध में परसुडीह थाना […]
जमशेदपुर : रसुडीह थानांतर्गत सरजामदा के रहने वाले संदीप कुमार ने अपने रिश्तेदार पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद संदीप के रिश्तेदार ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर संदीप की पिटाई कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है.
संदीप ने इस संबंध में परसुडीह थाना में लिखित आवेदन दिया है. संदीप ने बताया कि उसके रिश्तेदार घर पर लड़कियों को लाने का काम होता है. जब उसे इस बात की जानकारी मिली, तो उसने इसका विरोध जताया, जिसके बाद रिश्तेदार और उसके दोस्तों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया था, जहां से संदीप के रिश्तेदार को पकड़ कर लाया गया है, लेकिन सेक्स रैकेट वाली बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. जांच के बाद ही मामले के संबंध में केस दर्ज कराया जायेगा.