जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शुक्रवार दोपहर दो बजे खड़गपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन में कदमा निवासी इंद्रानी मजूमदार की चेन व बैग छिन रहे बदमाश ने विरोध करने पर ट्रेन से धक्का दिया. जिसमें इंद्रानी बुरी तरह घायल हो गयीं. इंद्रानी ने मदद के लिए आसपास के यात्रियों को आवाज भी दी, लेकिन मदद को कोई भी सामने नहीं आया. काफी देर बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंचे. महिला के हाथ, पैर और बदन पर काफी चोटें आयी हैं. उसका इलाज गंगोत्री अस्पताल में चल रहा है. देर शाम रेल पुलिस ने घायल महिला यात्री के बयान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध मामला दर्ज किया.
पीड़िता इंद्रानी ने बताया कि बैग में चार हजार रुपये, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज थे. महिला के पति चंचल मजूमदार ब्रह्मानंद तामोलिया अस्पताल में मेडिकल स्टाफ हैं, उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि घटना उस वक्त हुई जब वे पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे था. इसी बीच किसी बदमाश ने पत्नी से बैग व सोने की चेन छिनने की कोशिश की. मेरी पत्नी ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने मेरी पत्नी को ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना युवक
नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना एक युवक (25 वर्षीय) टाटानगर स्टेशन पर शुक्रवार को मिला. सहायक स्टेशन मास्टर के रिपोर्ट से रेल पुलिस ने बेसुध हालत में यात्री को एमजीएम अस्पताल भेजा. अस्पताल में होश आने पर युवक ने खुद को सासाराम बिहार का निवासी बताया. डॉक्टर ने बताया कि उसे नशा का हाइडोज दिया गया था.