ठेका कर्मियों से स्थायी प्रवृत्ति का कार्य कराने की जांच शुरू

श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स पहुंची जांच करने जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने के मामले की श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स प्लांट पहुंचकर मामले की जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 5:00 AM

श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स पहुंची जांच करने

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने के मामले की श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को श्रमायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम टाटा मोटर्स प्लांट पहुंचकर मामले की जांच की. उप मुख्य कारखाना निरीक्षक रतन खेस, श्रम अधीक्षक 1 अरविंद कुमार, श्रम अधीक्षक 2 दिगबंर महतो और जमशेदपुर सदर श्रम प्रवर्तन प्रभारी आनंद शेखर टाटा मोटर्स गये थे. हालांकि सोमवार को जांच पूरी नहीं हो सकी.
अधिकारी जनरल ऑफिस से ही अधिकारियों से बातचीत कर वापस लौट गये, लेकिन जांच टीम ने कंपनी प्रबंधन को शनिवार तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है कि कंपनी में कौन से कर्मचारी किस तरह के काम करते हैं. टेल्को के पूर्व मजदूर नेता अवधेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री जन संवाद में स्थायी प्रवृत्ति का काम ठेका कर्मचारियों से कराये जाने की शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version