अितक्रमण हटाने की घोषणा के विरोध में 300 दुकानें रहीं बंद
परसुडीह. आज भी हाट रहेगा बंद, दुकानदार पणन सचिव से मिलेंगे जमशेदपुर : परसुडीह हाट में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदारों ने एक भी दुकान नहीं खोला था. आम लोगाें को साग-सब्जी खरीदने का काफी परेशानी हुई. परसुडीह बाजार समिति ने हाट से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर माइक लगाकर चेतावनी दी है. हाट […]
परसुडीह. आज भी हाट रहेगा बंद, दुकानदार पणन सचिव से मिलेंगे
जमशेदपुर : परसुडीह हाट में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदारों ने एक भी दुकान नहीं खोला था. आम लोगाें को साग-सब्जी खरीदने का काफी परेशानी हुई. परसुडीह बाजार समिति ने हाट से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर माइक लगाकर चेतावनी दी है. हाट में अवैध तरीके से टीना व चबुतरा में लगाये गये बांस बल्ली, छप्पर को हटाने के लिए तीन दिनों का मोहल्लत दिया गया है. हालांकि इस बीच बाजार समिति के द्वारा दूसरी बार पुन: माइक लगाकर चेतावनी व वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी. उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो दंडाधिकारी तैनात कर अवैध निर्माण को हटाया जायेगा.
फूटपाथ दुकानदार समिति के अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के विरोध में मंगलवार को भी हाट बंद रखा जायेगा. बाजार समिति ने हाट से बांस बल्ली को हटाया, तो मंडी का गेट जाम किया जायेगा. साेमवार की शाम को दुकानदारों की एक बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि मंगलवार को फूटपाथ दुकानदार पणन सचिव से मिलकर अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग करेंगे.
दुकानदार स्वेच्छा से दुकान बंद करते हैं, तो कोई बात नहीं है. हाट में दुकानदार को जबरन दुकान बंद कराना उचित नहीं है. यदि कोई दुकानदार इसकी शिकायत करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हाट में एक-एक दुकानदार ने बड़ा-बड़ा जगह घेर रखा है. अतिक्रमण की इजाजत किसी को नहीं है. दुकानदारों को बांस, बल्ली को हटा देना चाहिए. ताकि दूसरे दुकानदार को वहां बैठने का मौका मिले.
संजय कच्छप, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति