सात प्रखंडों में 500 एकड़ में होगी मसाले की खेती

जमशेदपुर: महिलाअों की आजीविका बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में पोटका, पटमदा, घाटशिला, धालभूमगढ़ के अलावा गुड़ाबांदा, मुसाबनी, डुमरिया में पांच सौ एकड़ पर मसाले की खेती करने का लक्ष्य दिया गया है. योजना का क्रियान्वयन कनवर्जेंस से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) द्वारा सखी मंडल के माध्यम से कराया जायेगा. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:01 AM
जमशेदपुर: महिलाअों की आजीविका बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में पोटका, पटमदा, घाटशिला, धालभूमगढ़ के अलावा गुड़ाबांदा, मुसाबनी, डुमरिया में पांच सौ एकड़ पर मसाले की खेती करने का लक्ष्य दिया गया है. योजना का क्रियान्वयन कनवर्जेंस से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) द्वारा सखी मंडल के माध्यम से कराया जायेगा.

इसके लिए सखी मंडलों का चयन किया जा रहा है. अब तक पोटका, पटमदा, घाटशिला अौर धालभूमगढ़ में 41 सौ सखी मंडलों का चयन किया गया है. साथ ही गुड़ाबांदा, डुमरिया अौर मुसाबनी में भी सखी मंडलों का चयन शुरू कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित गांव में धनिया, मिर्च, ब्रोकली के बीज उपलब्ध कराये गये हैं. पिछले साल पोटका, पटमदा, घाटशिला, धालभूमगढ़ प्रखंड में तीन सौ एकड़ पर धनिया अौर मिर्च की खेती करायी गयी गयी थी.फोकस एरिया के कुछ स्थानों पर बीज का वितरण किया गया है.

शैलेश रंजन, डीपीएम झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी.

Next Article

Exit mobile version