जमशेदपुर :छोटागोविंदपुर के एमआइजी 3/2 में रहने वाले कांग्रेसी नेता जिम्मी भास्कर की पत्नी सह शिक्षिका की खिड़की से पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है. चोरी किये गये पर्स में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड था. साथ ही एटीएम कार्ड के साथ पेपर में पासवर्ड भी लिख कर रखा हुआ था.
पासवर्ड मिलने के बाद चोर ने बारीगोड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 18 हजार रुपये निकाल लिया. सूरज के घर से पुलिस ने 15 हजार रुपये बरामद कर लिया है. जबकि बचे हुए और रकम को उसने खर्च कर दिया था. इसकी जानकारी साकची थाना में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन भी मौजूद थे.
मालूम हो कि सात अप्रैल को जिम्मी भास्कर के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. खिड़की से चोर ने लग्गी के सहारे पत्नी का बैग चोरी कर लिया था. बैग में सटिर्फिकेट, चेकबुक, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज थे. पुलिस दस्तावेजों की तलाश कर रही है.
तीनों भाई करता है चोरी. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि सूरज का बड़ा भाई राहुल कुमार गोविंदपुर में वैन चोरी करने के आरोप में जेल में बंद है. सूरज खुद चोरी के आरोप में पकड़ा गया. पूर्व में भी चोरी करने की बात सूरज ने पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. वहीं सूरज का एक नाबालिग भाई फरार है.
दो दिन पहले पुलिस को मिला था सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि सूरज ने बारीगोड़ा के एटीएम काउंटर से राशि निकाली थी, वहां का फुटेज पुलिस को दो दिन पहले मिला था. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. गुप्तचरों ने पुलिस को सूरज के बारे में जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक सूरज ब्रेक्स इंडिया कंपनी में काम करता है.