चाईबासा : दो समुदाय में भिड़ंत, पथराव व फायरिंग, कई जख्मी

चाईबासा. टीनएजर लड़कों के बीच हुए विवाद में सोमवार की रात शहर के ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली में रहने वाले दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से पत्थरबाजी के बीच गोलियां भी चलीं जिससे एक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से जख्मी हो गये. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:04 AM
चाईबासा. टीनएजर लड़कों के बीच हुए विवाद में सोमवार की रात शहर के ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली में रहने वाले दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से पत्थरबाजी के बीच गोलियां भी चलीं जिससे एक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से जख्मी हो गये. पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोग घरों में घुस गये. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पत्थरबाजी के बीच गोली किसने चलायी, यह पता नहीं चला है. गोली बरकंदाजटोली के मो जाबेद नामक युवक के बायें पैर में लगी है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पैर से गोली निकालने में असफल होने के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया.
पत्थरबाजी में मो अरसद आलम को सिर पर चोट आयी है. उसे भी जमशेदपुर रेफर किया गया है. दोनों को टीएमएच ले जाया गया है. दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी पत्थर लगे. मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह को सिर पर चोट आयी है जबकि सदर थाने के एसआइ नरेंद्र सिंह को पैर व पेट में पत्थर से चोट लगी है. तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे आधे घंटे के अंदर दोनों पक्ष घरों में घुस गये. खबर लिखे जाने तक स्थिति पर काबू पा लिया गया था.
यह है मामला : बताया जा रहा है कि आस-पास स्थित ग्वाला पट्टी व बरकंदाजटोली के लड़कों के बीच तीन दिनों से तनाव चल रहा था. सोमवार को ग्वाला पट्टी के दो युवक रवि और अंकित बाइक से पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बरकंदाजटोली में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने दोनों का पीछा किया और बेल्ट से हमला कर दिया. हमलावरों के साथ उनके समुदाय के कुछ और युवक आ गये और रवि व अंकित की पिटाई कर दी. दोनों युवक पिटाई के बाद भागते हुए ग्वालापट्टी पहुंचे. खबर पाते ही ग्वालापट्टी के युवक एकजुट होने लगे. इस बीच बरकंदाजटोली के युवक वहां पहुंच गये. आमने-सामने होते ही दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
स्ट्रीट लाइट बंद हुई तो चली गोलियां
पत्थरबाजी के बीच कुछ युवकों ने वहां स्ट्रीट लाइट बंद कर दी. अंधेरे का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों ने दो चक्र गोली भी चला दी जिसमें एक मो जावेद के पैर में लगी.
दंगा निरोधक टीम तैनात
घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पहुंचे एसडीपीओ दीपू कुमार व डीएसपी प्रकाश सोय ने हालात को नियंत्रित करने के लिए दंगा निरोधक टीम की तैनाती कर दी है. पुलिस की टीम को प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है.
इन जगहों पर लगी धारा 144
सरायकेला मोड़ से लेकर बड़ी बाजार (पुलहातु, कुम्हार टोली, बरकंदाज टोली, ग्वाला पट्टी, हिन्द चौक, मेरीटोला, गाड़ीखाना, गरीब बस्ती, धोबी तालाब), शहीद चौक में 10 मई तक धारा 144 लागू की गयी है.
“दो गुटों में मारपीट की सूचना थी. फायरिंग की भी सूचना है. क्षेत्र में 144 लगा दिया गया है. मामला कंट्रोल में है. विवाद किस चीज को लेकर था यह साफ नहीं हो पाया है. जांच की जा रही है.
– दीपू कुमार, एसडीओ, सदर चाईबासा
दोनों टीनएजर ग्रुप में किस बात की लड़ाई थी, यह सामने नहीं आया है. लेकिन इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश दोनों गुटों ने की. स्थिति नियंत्रण में है. दो युवक घायल हुये हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है.
– प्रकाश सोय, डीएसपी, चाईबासा सदर

Next Article

Exit mobile version