जादूगोड़ा नरवा माइंस के मजदूर हड़ताल पर, महिलाओं ने अधिकारियों को बनाया बंधक

जमशेदपुर : जमशेदपुर, घाटशिला के जादूगोड़ा में यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के नरवा पहाड़ इकाई में सैकड़ों की संख्‍या में महिला और पुरुष मजदूर नये वेतनमान की मांग को लेकर खदान के अंदर हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं दर्जनों महिला वर्कर्स ने दिनभर गेट को जाम रखा और अधिकारियों को बाहर नहीं निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:22 PM

जमशेदपुर : जमशेदपुर, घाटशिला के जादूगोड़ा में यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के नरवा पहाड़ इकाई में सैकड़ों की संख्‍या में महिला और पुरुष मजदूर नये वेतनमान की मांग को लेकर खदान के अंदर हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं दर्जनों महिला वर्कर्स ने दिनभर गेट को जाम रखा और अधिकारियों को बाहर नहीं निकलने दिया.

माइंस के दर्जनों अधिकारी दिनभर बाहर नहीं निकल पाए. गेट के बाहर धरने में बैठी महिलायें किसी भी अधिकारी को बाहर नहीं निकलने दे रही थीं. पिछले 36 घंटे से वहां के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. बता दें कि इस खदान में कुल 670 मजदूर हैं. मजदूरों की मांग है कि जबतक उन्हें नया वेतनमान नहीं मिल जाता तबतक वे हड़ताल पर ही रहेंगे.

मजदूरों से बातचीत के लिए प्रबंधन का प्रयास जारी है. हालांकि मजदूर नये वेतनमान के अलावे किसी और चीज पर मानने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं. मजदूरों की मांग है कि जबतक नया वेतनमान लागू नहीं कर दिया जाता तबतक वे हड़ताल पर ही रहेंगे.

हड़ताल का असर यूसीआईएल के अन्य माइंस जादूगोड़ा, तुरामडीह में भी देखने को मिल रहा है. हड़ताल के कारण सभी जगहों पर काम प्रभावित हो रहे हैं. आपको बताते चलें कि बिना किसी यूनियन के ही मजदूर आपसी जालमेल के साथ हड़ताल पर चले गये हैं. वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. यूनियन के नहीं होने के कारण प्रबंधन को मामले को सुलझाने में काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version