12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीर मंदिर के महंत से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़

जमशेदपुर:जुगसलाई दु:खू मार्केट स्थित महावीर मंदिर के महंत रवि गिरी और कौशल किशोर जोशी के बीच पूर्व में चला आ रहा विवाद फिर हिंसक हो गया. मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये, लाठी-डंडे चले. बीच-बचाव करने आये दुकानदार रविंद्र भाटिया से भी मारपीट की गयी और मंदिर के सामने उनकी दुकान में भी घुसकर […]

जमशेदपुर:जुगसलाई दु:खू मार्केट स्थित महावीर मंदिर के महंत रवि गिरी और कौशल किशोर जोशी के बीच पूर्व में चला आ रहा विवाद फिर हिंसक हो गया. मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये, लाठी-डंडे चले. बीच-बचाव करने आये दुकानदार रविंद्र भाटिया से भी मारपीट की गयी और मंदिर के सामने उनकी दुकान में भी घुसकर तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. सूचना पाकर पहुंची जुगसलाई पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाना ले आयी. थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

घटना के बाद तनाव को देखते हुए मंदिर के समीप पुलिस तैनात कर दी गयी है. महंत रवि गिरि का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर धरना पर बैठ जायेंगे.

क्या है मामला. एक पक्ष से महंत रवि गिरि ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि घटना के समय वह मंदिर में थे. इस बीच कौशल किशोर जोशी और महेश चंद्र शर्मा दुकान की चाभी मांगने आये. चूंकि पूर्व का विवाद चल रहा है इस कारण उन्होंने चाभी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर उन्हें तथा कमलेश पर लाठी-डंडा से जानलेवा हमला किया. मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपये निकाल लिये और पूजा के कई सामान उठाकर ले गये. वहीं दूसरे पक्ष से जुगसलाई रामटेकरी रोड निवासी कौशल किशोर जोशी ने शिकायत में बताया है कि दिन के 12 बजे बाइक से वह बैंक जा रहे थे. मंदिर के पास महंत रवि गिरि ने उन्हें रोका और डंडे से उनकी पिटाई करने लगे. हल्ला सुनकर भतीजा अगन जोशी पहुंचा तो महंत ने उसे भी पीटा. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया.

मंदिर और दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष में मंगलवार को मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी, जुगसलाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel