13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लाइन से भी पानी नहीं

आदित्यपुर: इस भीषण गर्मी में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता भी पानी के लिए परेशान हैं, जिनके घरों में अबतक पाइप लाइन से पानी मिल रहा है. विगत 10-12 दिनों से आदित्यपुर एक व दो की हाउसिंग कॉलोनी के अलावा रेलवे, एनआइटी, मांझीटोला व इच्छापुर में जलापूर्ति काफी कम मात्रा में हो रही […]

आदित्यपुर: इस भीषण गर्मी में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता भी पानी के लिए परेशान हैं, जिनके घरों में अबतक पाइप लाइन से पानी मिल रहा है. विगत 10-12 दिनों से आदित्यपुर एक व दो की हाउसिंग कॉलोनी के अलावा रेलवे, एनआइटी, मांझीटोला व इच्छापुर में जलापूर्ति काफी कम मात्रा में हो रही है.

आदित्यपुर दो के पथ संख्या 11 में निवास करने वाले करीब सौ परिवार की स्थिित तो और भी खराब है, क्योंकि वे पूरी तरह पाइप लाइन जलापूर्ति पर ही निर्भर हैं और यहां के सभी चापाकल बेकार हो चुके हैं. पेयजल विभाग के अभियंताओं का कहना है कि ठीक से बिजली नहीं मिलने के कारण मुख्य टंकी पूरी तरह नहीं भर पा रही है, जिससे कम मात्रा में पानी मिल रहा है. पानी की समस्या को लेकर प्रभावित लोग विभाग के एसडीओ उमेश सिंह व जेइ सागर सिंह से मिले.

अभियंताओं ने बताया कि बिजली की समस्या की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. 22 घंटे चाहिए बिजली. सीतारामपुर डैम स्थित पम्प व फिल्टर प्लांट को प्रतिदिन 22 घंटे बिजली लगातार मिलने पर सामान्य रूप से जलापूर्ति होती है. पेयजल विभाग के जेइ (मैकेनिकल) श्री किस्कू ने बताया कि प्लांट को किसी न किसी कारण से 22 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है. प्रतिदिन 3 से 4 घंटे बिजली गुल हो जाती है. इसके अलावा बीच-बीच में बिजली ट्रिप भी करती है. जेइ सागर सिंह के अनुसार टंकी पूरी तरह नहीं भरने के कारण जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रहा है. पानी रात में दो बजे खोला जाता है, लेकिन पानी कम रहने के कारण सुबह 4 बजे पानी खोला जा रहा है. डैम में है 10.6 फीट पानी. सीतारामपुर डैम में इस समय 10 फीट 6 इंच पानी है. विभाग का मानना है कि जून माह तक के लिए इतना पानी पर्याप्त है.
टंकी की हुई सफाई
सोमवार व मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित पानी की मुख्य टंकी की सफाई करवायी गयी है. इसे तीन माह में एक बार साफ करवाया जाता है. पानी की कमी को देखते हुए विभाग के अभियंताओं ने इस बीच फिल्टर प्लांट के बेड व क्लोरिफ्लूकेटर की सफाई करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें