सरकार की मंशा ठीक नहीं, रेलकर्मी एकजुट हों
जमशेदपुर. केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. इसके खिलाफ रेल कर्मियों को एकजुट होना होगा. उक्त बातें मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल अधिवेशन को संबोधित करते हुए मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष केएस मूर्ति ने कही. इससे पूर्व अध्यक्ष केएस मूर्ति और महासचिव एसआर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का […]
जमशेदपुर. केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. इसके खिलाफ रेल कर्मियों को एकजुट होना होगा. उक्त बातें मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल अधिवेशन को संबोधित करते हुए मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष केएस मूर्ति ने कही. इससे पूर्व अध्यक्ष केएस मूर्ति और महासचिव एसआर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया. मौके पर चक्रधरपुर के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, आद्रा के संयोजक सुब्रोतो दे, रांची के संयोजक पी रेड्डी सहित 300 सदस्य शामिल थे.
अधिवेशन में भाग लेने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा, बोकारो, रांची, खड़गपुर, मुरी,झाड़सुगड़ा, राउकेला, चक्रधरपुर, संतरा गाछी आदि से कार्यकर्ता टाटानगर पहुचे थे. विचारधारा से कर्मियों को जोड़ें : एसआर मिश्रा. महासचिव एसआर मिश्रा ने कहा कि मेंस कांग्रेंस की विचारधारा से कर्मचारियों को जोड़ने की जरूरत है. कैडर एक साथ कर्मियों के बीच जाकर उपलब्धियों को बतायें.
लिये गये निर्णय
जीडीसीई, लार्जेस जैसी सुविधाओं को शुरू करने की मांग
इस साल से कैशलेस होगी दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की सदस्यता
कार्मिक विभाग द्वारा सदस्यता शुल्क वेतन से कट कर बैंक खाता में होगा ट्रांसफर
पूरे भारतीय रेल में सक्रिय दोनों फेडरेशनों का बिजली और कार्यालय किराया जमा करने के आदेश का विरोध होगा
चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मियों का विभिन्न मदों में लगभग 14 करोड़ का भुगतान सूद के साथ हो.