उपचुनाव : नौ सीट पर रोचक होगा मुकाबला

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त हुए कमेटी मेंबरों के नौ पदों पर इसी माह में चुनाव होगा. संविधान के मुताबिक पहले चुनाव पदाधिकारी का चुनाव होगा, जिसके बाद सभी पदों पर एक साथ चुनाव कराया जायेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है, लेकिन तिथि और कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:36 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में रिक्त हुए कमेटी मेंबरों के नौ पदों पर इसी माह में चुनाव होगा. संविधान के मुताबिक पहले चुनाव पदाधिकारी का चुनाव होगा, जिसके बाद सभी पदों पर एक साथ चुनाव कराया जायेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है, लेकिन तिथि और कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गयी है.

यूनियन के संविधान के मुताबिक, पद रिक्त होने पर 15 दिनों में चुनाव कराना था, लेकिन एक दो सीट चार माह से खाली है. आरओ के लिए विपक्ष एचके सिंह पर अड़ा चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर को लेकर मुख्य मुकाबला होने वाला है. विपक्ष का कहना है कि एचके सिंह ही रिटर्निंग ऑफिसर हो सकते हैं. विपक्ष इस मुद्दे को हाउस में लाना चाहता है.

इन विभागों में होना है उप चुनाव व संभावित प्रत्याशी की सूची
कमेटी मेंबर विभाग संभावित प्रत्याशी
वी शंकर राव बड्डू प्रोक्योरमेंट- यूके सिंह, रवि
जे हसन एमइडी मैकेनिकल राकेश रंजन सिंह, शैलेंद्र कुमार, अरुण लाल
एचके सिंह इलेक्ट्रिकल टीएंडडी दीपक कुमार
एमएच अंसारी सिंटर प्लाट अजय कुमार, आरके सिंह, अरुण श्रीवास्तव, जुगल सोना
कयूमुद्दीन अंसारी मर्चेंट मिल ————
सीबी सिंह एचएसएम केके सिंह, एसएसके सिंह एनवी आर राव, आरपी महतो
मंगलेश्वर सिंह एचआर/आइआर पुल गुरुचरण
जितेंद्र तिवारी एलडी-1 अशोक कुमार, प्रवीण कुमार
रेमन कुमार ट्यूब डिवीजन रामाकांत पांडेय, शहजाद खान

Next Article

Exit mobile version