जमशेदपुर: टेल्को थाना के सामने र्क्वाटर में खुद का गला रेतने वाले एएसआइ गुरुकांत मुर्मू (47 वर्ष) ने भागलपुर में इलाज के दौरान अस्पताल की चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर जान दे दी. खिड़की में लगी जाली को नोंचने के बाद एएसआइ ने छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने के बाद एएसअाइ का सिर फट गया और शरीर में लगे टांके खुल गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. एएसआइ मूलरूप से गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घंटाघर का रहने वाला था. सूचना पाकर एसएसपी मनोज कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की.
घटना की जानकारी भागलपुर पुलिस ने टेल्को पुलिस को भी दे दी है. मालूम हो कि टेल्को थाना में पदस्थापित एएसआइ द्वारा गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में टेल्को थाना में गुरुकांत मुर्मू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी चप्पल लाने गयी, इधर छत से कूद कर दे दी जान. जानकारी के मुताबिक गुरुकांत मुर्मू की पत्नी आग्नी सोरेन मंगलवार को अपराह्न तीन बजे चप्पल लाने की बात कहकर नीचे गयी थी. 12 साल की बेटी रीतू मुर्मू भी अपनी मां के साथ चली गयी.
आधे घंटे के बाद अस्पताल पहुंची तो पति बेड पर नहीं मिले. पूछताछ में सर्जरी विभाग में तैनात नर्स रेणु व उषा ने बताया कि अपराह्न सवा तीन बजे गुरुकांत को सूई लगाने के लिए गयी तो उन्हें बेड पर नहीं देखा. कुछ देर बाद शोर मचा कि चौथी मंजिला से कोई मरीज कूदा है. आग्नी सोरेन बाथरूम की तरफ गयी तो पता चला कि खिड़की की जाली हटाकर उनके पति ने छलांग लगा दी है. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने घटना की सूचना एसएसपी मनोज कुमार को दी.
23 जनवरी को गला काटा था, पत्नी है शिक्षिका
टेल्को थाना के एएसआइ गुरुकांत मुर्मू (अभी मृत) की पत्नी आग्नी सोरेन पाकुड़ जिले के बेदसदा मिशन स्कूल की शिक्षिका हैं. गुरुकांत को रीढ़ एवं सिर में दर्द रहता था. एलोपैथिक इलाज कराते-कराते वह थक चुके थे. बीमारी से तंग आकर टेल्को थाना में 23 मई 16 को थाना से निकलकर र्क्वाटर जाने के बाद उन्होंने खुद का गला रेत लिया था. टीएमएच में इलाज कराने के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भागलपुर के लिए रेफर किया गया था.
मामला आत्महत्या का लग रहा है. पूर्व में भी एएसआइ ने टेल्को थाना के सामने क्वार्टर में गला रेत कर जान देने का प्रयास किया था. पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है. मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर