कोहिनूर स्टील प्लांट: त्रिपक्षीय वार्ता में हुआ समझौता, मिलेगा 5,978 वेतन

चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा स्थित खुंचीडीह गांव स्थित कोहिनूर स्टील कंपनी के मजदूरों को हर महीने 5,978 रुपये वेतन दिया जायेगा. इस घोषणा के साथ ही बुधवार को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा पांच दिनों से जारी धरना को समाप्त कर दिया गया. बुधवार को कंपनी परिसर में प्रशासन, कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:33 AM

चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा स्थित खुंचीडीह गांव स्थित कोहिनूर स्टील कंपनी के मजदूरों को हर महीने 5,978 रुपये वेतन दिया जायेगा. इस घोषणा के साथ ही बुधवार को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा पांच दिनों से जारी धरना को समाप्त कर दिया गया.

बुधवार को कंपनी परिसर में प्रशासन, कंपनी प्रबंधन एवं मजदूर प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने एवं वेतन भुगतान समय पर देने की सहमति बनी. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि खुंचीडीह के कोहिनूर स्टील कंपनी के मजदूर 4-5 दिनों से मजदूरी दर को लेकर धरना पर बैठे थे.

इस मसले को कंपनी प्रबंधक के साथ वार्ता कर सुलझा दिया गया. समझौते के तहत अब कंपनी के मजदूरों को हर महीने 5,978 वेतन देना होगा. यह एक अप्रैल से लागू होगा. इससे पहले कंपनी द्वारा हर माह करीब 5300 रुपये मजदूरी दिया जा रहा था. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, खुचीडीह जन कल्याण श्रमिक संघ के अध्यक्ष गुरुपद महतो, कंपनी प्रबंधन के नरेंद्र कुमार बैंगानी, शेखर सनी, अशोक कुमार महतो, भक्तरंजन सिंह सरदार, कृष्ण महतो, आभारानी महतो, वैशाखी महतो आदि मजदूर व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version