शब-ए-बारात आज, रोशन होंगे मसजिद व कब्रिस्तान
जमशेदपुर: जुमेरात काे मुसलिम समुदाय पवित्र शब ए बारात का त्याेहार मनायेगा. इसकी तैयारियाें में मुसलिम परिवार जुटे है तो व्यवस्था बनाये रखने के लिए कब्रिस्तान कमेटियाें ने भी पूरी ताकत लगा दी है. कब्रिस्तानाें में राेशनी आैर साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. शब के बारात पर मसजिद, कब्रिस्तान, दरगाह, करबला में जाकर लाेग […]
जमशेदपुर: जुमेरात काे मुसलिम समुदाय पवित्र शब ए बारात का त्याेहार मनायेगा. इसकी तैयारियाें में मुसलिम परिवार जुटे है तो व्यवस्था बनाये रखने के लिए कब्रिस्तान कमेटियाें ने भी पूरी ताकत लगा दी है. कब्रिस्तानाें में राेशनी आैर साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. शब के बारात पर मसजिद, कब्रिस्तान, दरगाह, करबला में जाकर लाेग फातेहा पढ़ेंगे. मुसलिम एकता मंच के बाबर खान ने कब्रिस्तान के बाहर अधिक संख्या में पानी-चाय-बिस्कुट के शिविर लगाये जाने की अपील समाजसेवी संगठनाें से की है.
बुधवार काे अरफा का आयाेजन उन घराें में किया गया, जिनके यहां अपनाें से पिछड़े अभी साल नहीं हुआ है. बरसी हाेने के पहले अरफा आयाेजित किया जाता है, इसके बाद लाेग शब ए बारात में शामिल हाेते हैं. जिला प्रशासन ने शब ए बारात के मद्देनजर नाे इंट्री लगा दी है. शब ए बारात के अवसर पर जाकिरनगर, जवाहरनगर, साकची, धातकीडीह, जुगसलाई आैर बर्मामाइंस आदि कब्रिस्तान में जुमेरात की शाम से ही लाेगाें का पहुंचना शुरू हाे जायेगा. जाकिरनगर कब्रिस्तान कमेटी के प्रमुख मतलूव अनवर खान ने लाेगाें से अपील की है कि वे कब्राें के पास सिर्फ फातेहा पढ़े, फुल चढ़ाये, फूलाें की चादर अर्पित करें. माेमबत्ती आैर अगरबत्ती आदि वहां नहीं लगाये.
युवाआें से तेज गति से बाइक नहीं चलाने की अपील
शब ए बारात काे अवसर पर सभी घराें में हलुवा, राेटी, कतली व अन्य तरह की मिठाई बनायेंगे. दाे बजे से ही महिलाएं इनके निर्माण में जुट जायेंगी. शाम पांच बजे के बाद फातेहा हाेगा, जिसके बाद घर व बाहर के लाेगाें के बीच इन्हें वितरित किया जायेगा. इमारत ए शरिया के प्रमुख काजी सऊद आलम कासमी ने शब ए बारात के दूसरे दिन यानी 12 काे मुसलिम समुदाय के लाेगाें से राेजा रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि यह रिवायत है. हुजूर ए अकरम हजरत माेहम्मद स. इस दिन राेजा रखते थे, इसका बड़ा सवाब मिलता है. युवाआें से उन्हाेंने पटाखा आैर तेज गति से बाइक नहीं चलाने की अपील की है. मसजिद ए उम्म ए खलील के पेश इमाम सैयद मोहम्मद हसन रिजवी ने कहा कि शब ए बरात के दिन इमाम महदी अ. की वेलादत हुई थी. उनके जन्म दिन पर मुसलमान पटाखे फाेड़कर-आतिशबाजी कर खुशियाें का इजहार करें.