जुबिली लेक में फिलहाल एक सेंसर लगा, पांच और लगेंगे, बेल्डीह लेक में सिस्टम लगाने की तैयारी, सेंसर बतायेगा मछलियों के लिए पानी की अनुकूलता

जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर लेक में जुस्को की ओर से सेंसर सिस्टम स्थापित कर दिया गया है. इससे यह पता चल जायेगा कि लेक में मछलियों के लिए पानी के भीतर वातावरण सुरक्षित है या नहीं. सेंसर के जरिये पानी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की स्थिति का भी पता लगाया जा सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:37 AM
जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर लेक में जुस्को की ओर से सेंसर सिस्टम स्थापित कर दिया गया है. इससे यह पता चल जायेगा कि लेक में मछलियों के लिए पानी के भीतर वातावरण सुरक्षित है या नहीं. सेंसर के जरिये पानी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की स्थिति का भी पता लगाया जा सकेगा. इस सेंसर को अत्याधुनिक सिस्टम के जरिये स्थापित कर दिया गया है.

जैसे ही ऑक्सीजन लेवल कम होगा या पानी का तापमान बढ़ने लगेगा, वैसे ही उसमें लगाया गया फव्वारा अपने आप शुरू हो जायेगा. इससे पानी भी ठंडा रह सकेगा और ऑक्सीजन लेवल भी नियंत्रित हो सकेगा. वर्तमान में जयंती सरोवर के एक स्थान पर सेंसर लगाया गया है. लेक के पांच तरफ इसे स्थापित करने की योजना है. अगर यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा तो आने वाले दिनों में बेल्डीह लेक में भी इसे लगाया जाना है.


गौरतलब है कि पिछले दिनों जयंती सरोवर में बड़े पैमाने पर मछलियां मर रही थी. मछलियों के मरने के कारणों की जब जांच की गयी तो पाया गया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण ही मछलियों की मौत हुई है. इसके बाद इस पर लगातार मंथन के बाद ऑक्सीजन लेवर नियंित्रत करने व मछलियों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने का निश्चय किया गया.
सेंसर से कंट्रोल होगी वाटर की क्वालिटी
सेंसर लगाया गया है, जिससे अगर ऑक्सीजन लेवल कम होता है या तापमान ज्यादा हो जाता है तो फव्वारा चालू हो जायेगा, जिससे ऑक्सीजन लेवल ठीक हो सकेगा.
-राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को

Next Article

Exit mobile version