श्राद्ध में गया परिवार घर में लाखों की चोरी
जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत बेल गड्ढा निवासी एल चंद्रशेखरन के बंद घर का ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपया का सामान ले उड़े. अब तक चोरी गये सामानों का खुलासा नहीं हो सका है. चोरी की घटना मंगलवार देर रात की है. चंद्रशेखरन के रिश्तेदार विकास राजू ने टेल्को थाना में सूचना दर्ज करायी है. […]
जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत बेल गड्ढा निवासी एल चंद्रशेखरन के बंद घर का ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपया का सामान ले उड़े. अब तक चोरी गये सामानों का खुलासा नहीं हो सका है. चोरी की घटना मंगलवार देर रात की है. चंद्रशेखरन के रिश्तेदार विकास राजू ने टेल्को थाना में सूचना दर्ज करायी है. विकास राजू ने बताया कि चंद्रशेखरन गांव में किसी रिश्तेदार के श्रार्द्ध में शामिल होने के लिए परिवार के साथ चेन्नई गये है.
घर की देख-रेख वह कर रहे थे. मंगलवार की रात काम होने के कारण वह चंद्रशेखरन के घर सोने नहीं आये. बुधवार की दोपहर जब मकान देखने पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. भीतर कमरे में सभी अलमारी के ताला टूटे थे.
सभी बाक्स का सामान बिखरा पड़ा था. विकास ने इसकी सूचना फोन कर चंद्रशेखरन को दी. चोरी की सूचना मिलने के बाद चंद्रशेखरन जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये है. शुक्रवार को परिवार जमशेदपुर पहुंचेगा तब चोरी गये सामानों की जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने घटना स्थल पर आकर जांच की है.