रंगदारी मांगने वाले मानगो के अपराधी ने धनबाद छोड़ा

जमशेदपुर: शहर के उद्यमियों से स्क्रैप व्यापारियों के इशारे पर अखिलेश सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले मानगो के अपराधी ने धनबाद शहर छोड़ दिया है. पुलिस टीम को मानगो के अपराधी के धनबाद में छुपे रहने के पुख्ता सबूत मिले थे. पुलिस टीम बुधवार को धनबाद जाने की तैयारी में थी. इस बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:40 AM
जमशेदपुर: शहर के उद्यमियों से स्क्रैप व्यापारियों के इशारे पर अखिलेश सिंह के नाम से रंगदारी मांगने वाले मानगो के अपराधी ने धनबाद शहर छोड़ दिया है. पुलिस टीम को मानगो के अपराधी के धनबाद में छुपे रहने के पुख्ता सबूत मिले थे. पुलिस टीम बुधवार को धनबाद जाने की तैयारी में थी. इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि अपराधी ने धनबाद से अपना लोकेशन बंगाल की तरफ बदल दिया है.

पुलिस अपराधी के नये लोकेशन के बारे में पता लगा रही है. पुलिस की एक विशेष टीम उद्यमियों से रंगदारी मांगने वाले मानगो के अपराधी की तलाश में लगी हुई है. हांलाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को उद्यमियों ने दी है. पुलिस को जांच में रंगदारी मांगने वाले मानगो के अपराधी के एक करीबी का पता चला है. पुलिस ने उसकी तलाश में आजादनगर में छापेमारी की, लेकिन अपराधी का करीबी नहीं मिला.

स्क्रैप व्यापारियों पर पुलिस ने रखी नजर
मानगो के अपराधी द्वारा जिन व्यापारियों को फोन पर अखिलेश सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है, वह अपराधी लगातार स्क्रैप व्यापारियों के लिंक में है. पुलिस स्क्रैप व्यापारी पर नजर बनाये हुए है. पुलिस की एक टीम शहर में सादे लिवास में रंगदारी वसूलने की घटना पर जांच केंद्रीत की हुई है.