जादूगोड़ा : ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा बच्चा चोर, किया अधमरा
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचड़ा में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा चोर की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया गया. इसके बाद उसे थाना के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ईचड़ा पंचयात के सामने एक पांच वर्षीय बच्चे खेल रहे था. इस दौरान उससे एक व्यक्ति ने स्टेशन जाने का रास्ता पूछा और […]
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचड़ा में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा चोर की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया गया. इसके बाद उसे थाना के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ईचड़ा पंचयात के सामने एक पांच वर्षीय बच्चे खेल रहे था. इस दौरान उससे एक व्यक्ति ने स्टेशन जाने का रास्ता पूछा और साथ ले चलने को कहा. इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों को संदेह हुआ और उसका पीछा करते हुए राखा माइंस स्टेशन पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे ईचड़ा नदी के पास लेकर चले गये.
जहां उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया. आरोपी के पास जॉब कार्ड, चॉकलेट, नशे की गोली, बॉल आदि मिले है. उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे, जो भागने में सफल रहे. घायल आरोपी ने अपना नाम रिफील टुडू बताया है. समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.