बहू पर लगाया बदचलन का आरोप, बनाया आरोपी
गोड्डा. भागलपुर के मायागंज अस्पताल की छत से कूद कर एएसआइ गिरोकांत मुर्मू की मौत के बाद उसकी मां ने पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरोकांत की मां तालामय हांसदा ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी बहू ही आत्महत्या के लिए जिम्मेवार है. बहू पर आत्महत्या के लिये उकसाने का […]
गोड्डा. भागलपुर के मायागंज अस्पताल की छत से कूद कर एएसआइ गिरोकांत मुर्मू की मौत के बाद उसकी मां ने पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरोकांत की मां तालामय हांसदा ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी बहू ही आत्महत्या के लिए जिम्मेवार है. बहू पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि शादी के बाद से ही उनका पुत्र परेशान रहने लगा था. पत्नी की प्रताड़ना से तंग था. वह बदचलन थी. पत्नी को लेकर ही गिरोकांत तनाव में था.
उकसावे पर भी वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था. फिर भी दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं रहे. फरवरी माह से वह अवकाश पर था. पीठ के दर्द से परेशान था. इलाज अन्यत्र करा रहा था. पुन: पत्नी व उसके प्रेमी के बीच संबंध को लेकर ही आत्महत्या करने प्रयास पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय मोड़ के पास किया. पुलिस ने इस मामले को लेकर 10 मई को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मां को कांड का सूचक बनाया है. जांच में भी जुट गयी है. पुलिस पत्नी सहित अन्य आरोपित की पड़ताल में भी जुट गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
