मूर्तिकार ने किया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के बागुननगर महावीर रोड की पांच वर्ष की बच्ची के साथ मूर्तिकार ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची की मां द्वारा विरोध करने पर मूर्तिकार ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट की. बच्ची की मां ने मूर्तिकार गणेश पाल के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की है. घटना 10 […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के बागुननगर महावीर रोड की पांच वर्ष की बच्ची के साथ मूर्तिकार ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची की मां द्वारा विरोध करने पर मूर्तिकार ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट की. बच्ची की मां ने मूर्तिकार गणेश पाल के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की है. घटना 10 मई की शाम चार बजे की है.
दर्ज शिकायत में बच्ची की मां ने बताया है कि उसका मकान बन रहा है. वर्तमान में वह गौतम रोड में किराये में रहती हैं. 10 मई को बच्ची को लेकर निर्माणधीन मकान देखने गयी थी. बच्ची घर के पास खेलने लगी.
वह मकान देख आधे घंटे बाद बाहर निकली तो देखा कि पड़ोस का मूर्तिकार मूर्तिकार बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. शोर मचाने व विरोध करने पर पर मूर्तिकार के परिजनों ने मारपीट की.