जीएसटी से कर प्रणाली की कमियां दूर होंगी : नीरज

आदित्यपुर. नये गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कानून के संबंध में उद्यमियों को जानकारी देने के लिए शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीआइआइ जमशेदपुर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन नीरज कांत ने कहा कि नये रूप में हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:44 AM

आदित्यपुर. नये गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कानून के संबंध में उद्यमियों को जानकारी देने के लिए शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

सीआइआइ जमशेदपुर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन नीरज कांत ने कहा कि नये रूप में हुआ कर सुधार जीएसटी कानून से कर प्रणाली की प्रक्रिया सरल हो जायेगी और भारतीय कर प्रणाली में व्याप्त कर कमियां दूर हो जायेंगी.

कंवेनर इकोनॉमिक अफेयर्स पैनल सीआइआइ झारखंड धानु कुमार ने बताया कि जीएसटी इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देगा. चेयरमैन मैन्युफैक्चरिंग सब कमेटी सीआइआइ इस्टर्न रीजन सह टाटा मोटर्स के प्लांट हेट एबी लाल जीएसटी को ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी लाभकारी बताया. कार्यशाला में एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल व कंवेनर एमएसएमइ पैनल सीआइआइ झारखंड एके श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे. तकनीकी सत्र में धानु कुमार के अलावा अभिषेक जायसवाल व विकास मित्तल आदि ने जीएसटी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

Next Article

Exit mobile version