टीएमएल में टाटा मोटर्स से पहले हो ग्रेड रिवीजन
जमशेदपुर . टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की बैठक में सदस्यों ने टाटा मोटर्स से पहले ग्रेड रिवीजन कराने की मांग उठायी. कंपनी के यूनिट बी में गुरुवार की सुबह 9 बजे से 10:20 बजे तक चली बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि टीएमएल में प्रबंधन और यूनियन के बीच कोई विवाद नहीं […]
जमशेदपुर . टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की बैठक में सदस्यों ने टाटा मोटर्स से पहले ग्रेड रिवीजन कराने की मांग उठायी. कंपनी के यूनिट बी में गुरुवार की सुबह 9 बजे से 10:20 बजे तक चली बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि टीएमएल में प्रबंधन और यूनियन के बीच कोई विवाद नहीं है.
ऐसे में टीएमएल में ग्रेड रिवीजन कराने में क्या दिक्कत है. शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन होता आया है. ऐसे में पूर्व से चली आ रही परंपरा अचानक बदला नहीं जा सकता. कुछ सदस्यों ने टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर के समक्ष इस मामले को रखने को कहा. बैठक में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, पप्पू सिंह, डीके शर्मा, एसएन सिंह, एनके सिंह, डीके दास, अशोक उपाध्याय, संतोष कुमार, केपी शर्मा आदि मौजूद थे.
कर्मियों ने की ग्रेड रिवीजन कराने की मांग
टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री शुक्रवार को कर्मचारियों ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री से ग्रेड रिवीजन कराने की मांग की. दोनों दोपहर तीन बजे प्लांट थ्री गये थे.