15 से मैग्नेटिक गेटपास पर ठेकाकर्मियों को इंट्री
जमशेदपुर. टाटा स्टील में काम करने वाले ठेका कर्मी अब मेंट्रो स्टेशन की तरह कंपनी के अंदर प्रवेश करेंगे. मेट्रो स्टेशन की तरह कंपनी के गेट पर ऑटोमेटिक मशीन में गेटपास को सटाना होगा. जिसके बाद ड्रॉप गेट खुलने पर कर्मी कंपनी के अंदर प्रवेश करेंगे. इसके बाद फिर बंद हो जायेगा. कंपनी गेट पर […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील में काम करने वाले ठेका कर्मी अब मेंट्रो स्टेशन की तरह कंपनी के अंदर प्रवेश करेंगे. मेट्रो स्टेशन की तरह कंपनी के गेट पर ऑटोमेटिक मशीन में गेटपास को सटाना होगा. जिसके बाद ड्रॉप गेट खुलने पर कर्मी कंपनी के अंदर प्रवेश करेंगे. इसके बाद फिर बंद हो जायेगा. कंपनी गेट पर टंग्सटाइल सिस्टम को लागू किया जायेगा. फिलहाल यह व्यवस्था 15 मई से कंपनी के पावर हाउस गेट नंबर 3 से प्रारंभ होगी. सुबह 9:30 बजे से 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक यह व्यवस्था ठेका कर्मियों पर लागू होगा.
जबकि सुबह 8 बजे हजारों की संख्या में ठेका मजदूर कारखाना में प्रवेश करते हैं. उस समय नयी व्यवस्था लागू नहीं होगी. आगे चल कर कंपनी के सभी गेटों पर यह व्यवस्था लागू होगी.
प्रबंधन, यूनियन नेताओं ने लिया जायजा : शुक्रवार को टाटा स्टील के चीफ एचआरएम (स्टील) संदीप धीर, वर्क्स सिक्यूरिटी हेड प्रवीण यादव, टाउन सिक्यूरिटी हेड मानस पाल के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बी के डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी,उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सहायक सचिव कमलेश कुमार सिंह ने पावर हाउस गेट नंबर 3 जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. यूनियन नेताओं ने कहा कि ट्रायल के दौरान स्पष्ट होगा कि छोटे ड्रॉप गेट के जरिये ठेका मजदूरों का प्रवेश ठीक होगा अथवा नहीं.