इस माह पूरा कर लें पाइप बिछाने का काम

मानगो जलापूर्ति योजना. मंत्री सरयू राय ने उपायुक्त, मानगो अक्षेस के पदाधिकारियों के साथ की बैठक पाइप बिछाने के दौरान जहां-जहां सड़कें टूटी गयी है, उसका जल्द से जल्द निर्माण जल्द कराने का दिया निर्देश जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय फेज के पाइप बिछाने का काम इस माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 4:15 AM

मानगो जलापूर्ति योजना. मंत्री सरयू राय ने उपायुक्त, मानगो अक्षेस के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

पाइप बिछाने के दौरान जहां-जहां सड़कें टूटी गयी है, उसका जल्द से जल्द निर्माण जल्द कराने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय फेज के पाइप बिछाने का काम इस माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया है. जलापूर्ति, साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर श्री राय ने उपायुक्त अमित कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव के साथ शनिवार को बैठक की. मंत्री ने पाइप बिछाने के दौरान जहां-जहां सड़कें टूटी गयी है,
उसकी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर तैयार करने तथा उसका निर्माण जल्द कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को कैंप लगा कर जलापूर्ति योजना का कनेक्शन देने का निर्देश दिया. इसके अलावा पाइप सही तरीके से बिछायी जा रही है, इसकी जांच के लिए अक्षेस एवं पीएचइडी विभाग के अभियंताअों की संयुक्त टीम बनाने अौर जून के पहले जांच पूरी कर लेने का निर्देश दिया. मरीन ड्राइव किनारे की कदमा रामजनम नगर से दुमुहानी होते हुए झाबरी बस्ती तक के क्षेत्र में पानी देने के लिए उपायुक्त को बैठक बुलाने का निर्देश दिया तथा कंपनी से यह जान लेने को कहा कि इन बस्तियों में कंपनी पानी देगी या नहीं. मंत्री ने कहा कि सरकार बने हुए ढाई साल हो गये हैं, लेकिन कंपनी इस मामले में ढिलाई बरत रही है.
यदि कंपनी बस्तियों में पानी नहीं देती है, तो सरकार की अोर से उसका इंतजाम किया जाये. बैठक में साफ-सफाई में कोताही बरतने का भी मामला उठा अौर मंत्री ने अक्षेस को प्राथमिकता के आधार पर सफाई करने का निर्देश दिया. नदियों में प्रदूषित पानी जाने के मुद्दे पर मंत्री ने तय करने को कहा कि सफाई कौन करेगा जुस्को या जेएनएसी. हर वर्ष गरमी के पहले पानी, मॉनसून आने पर नाली-नाले की सफाई की व्यवस्था करने के स्थान पर मंत्री ने पानी, बिजली, सफाई की आपातकालीन व्यवस्था की वार्षिक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. जिसके अनुसार साल भर व्यवस्था चलती रहे.

Next Article

Exit mobile version