जाकिरनगर व भिलाई पहाड़ी में रातभर ब्लैक आउट

जाकिरनगर रोड नंबर 8 के 111 घरों में रविवार की सुबह अौर शाम को नहीं हुई जलापूर्ति शनिवार को भिलाई पहाड़ी में तूफान की वजह से चार पोल व तार गये थे टूट जमशेदपुर : मानगो के जाकिरनगर रोड नंबर 8 अौर भिलाई पहाड़ी में शनिवार से बिजली आपूर्ति प्रभावित है. मानगो जाकीरनगर रोड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:40 AM

जाकिरनगर रोड नंबर 8 के 111 घरों में रविवार की सुबह अौर शाम को नहीं हुई जलापूर्ति

शनिवार को भिलाई पहाड़ी में तूफान की वजह से चार पोल व तार गये थे टूट
जमशेदपुर : मानगो के जाकिरनगर रोड नंबर 8 अौर भिलाई पहाड़ी में शनिवार से बिजली आपूर्ति प्रभावित है. मानगो जाकीरनगर रोड नंबर 8 गौसिया मसजिद के पास शनिवार की रात आठ बजे ओवर लोड के कारण 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. जिसकी वजह से वहां के 111 घरों में बिजली कटी रही है और सुबह और शाम को जलापूर्ति भी नहीं हुई. वहीं शनिवार की शाम को अाये आंधी-तूफान में भिलाई पहाड़ी के समीप 11 केवी हाइटेंशन तार चार टूट गया और पोल क्षतिग्रस्त हो गया.
जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही. साथ ही रविवार को भी दोनों इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. बिजली विभाग के एसडीओ नवीन कुमार सिंह के अनुसार भिलाई पहाड़ी में चार पोल व तार बदलने, जाकिरनगर में 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मंजूरी विद्युत जीएम ने दे दी है, सोमवार को सुबह में उक्त कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version