एलबीएसएम कॉलेज में होगी संताली में पीजी की पढ़ाई

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में संताली में पीजी की पढ़ाई हो सकेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर से हर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यह घोषणा कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. वह सोमवार को कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा आयोजित विश्व परिवार दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई थी. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:19 AM

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में संताली में पीजी की पढ़ाई हो सकेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर से हर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यह घोषणा कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. वह सोमवार को कॉलेज के

पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा आयोजित विश्व परिवार दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई थी. इससे पूर्व कई वक्ताओं ने परिवार के महत्व को बताया. पूर्ववर्ती छात्र संघ के सचिव बीर बहादुर ने कॉलेज में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने, बीएड की पढ़ाई प्रारंभ करने मांग की. जिसके बाद कुलपति ने अपने संबोधन में उक्त घोषणा की. कुलपति ने कहा कि एलबीएसएम कॉलेज में संताली में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग वर्षों पहले से हो रही है.
उन्होंने कहा कि अादिवासी समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उनके भाषा में पठन-पाठन हो सके. आदिवासियों के विकास को लेकर ही इसकी स्वीकृति दी जा रही है. आधारभूत संरचनाअों को दुरुस्त करने के बाद अगले सत्र से संताली में पीजी की पढ़ाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन बीएड शुरू करने की दिशा में भी प्रयास करे.
उन्होंने इसमें भी हर संभव मदद करने की बात कही. इससे पूर्व विश्व परिवार दिवस पर कोल्हान विवि की कुलपति का अभिनंदन पूर्व छात्रा सह विधायक मेनका सरदार अौर ग्लोरिया पूर्ति ने किया. इसके बाद पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र व शिक्षक-शिक्षिकाअों ने उनका अभिनंदन किया.

Next Article

Exit mobile version