शहर के अधिकांश एटीएम कैशआउट

जमशेदपुर. शहर के बैंकों के एटीएम फिर से खाली हो गये हैं. बैंकों के अनुसार एटीएम मशीनों में कैश की सप्लाइ नोटबंदी से पहले की तरह ही है लेकिन आम लोग कैश ज्यादा निकाल रहे हैं. जमशेदपुर के 80 फीसदी एटीएम बिलकुल बंद हो चुके हैं. करीब 260 एटीएम में से 150 एटीएम स्टेट बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:01 AM
जमशेदपुर. शहर के बैंकों के एटीएम फिर से खाली हो गये हैं. बैंकों के अनुसार एटीएम मशीनों में कैश की सप्लाइ नोटबंदी से पहले की तरह ही है लेकिन आम लोग कैश ज्यादा निकाल रहे हैं. जमशेदपुर के 80 फीसदी एटीएम बिलकुल बंद हो चुके हैं. करीब 260 एटीएम में से 150 एटीएम स्टेट बैंक के है, जिसमें से 80 फीसदी एटीएम में कैश नहीं हैं. अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से करीब दो हजार करोड़ रुपये की डिमांड चेस्ट बैंकों ने की है ताकि नोट का संकट दूर हो सके. डिमांड व सप्लाइ में अभी काफी अंतर आ रहा है.

एसबीआइ मुख्य ब्रांच, बिष्टुपुर के एजीएम आर के वर्मा ने बताया कि बैंकों में भी कैश कम है. आरबीआइ से लगभग पांच सौ करोड़ रुपये मांगे गये हैं ताकि संकट का स्थायी समाधान हो सके. बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम विपिन कुमार ने कहा कि इस संबंध में आरबीआइ से पत्राचार किया जा रहा है.

इसलिए खत्म हो रहा है कैश
1. कैश सप्लाइ नोटबंदी के एलान से पहले वाले लेवल के 80-85 फीसदी पर पहुंच गयी है, कैश क्रंच के डर से कई लोग नकदी जमा कर रहे हैं.
2. किसी एटीएम में 500 रुपए के नोट डालते ही लोग लाइन लग जाते है, जरूरत न होने पर भी नोट निकालने लगते हैं
3. बाजारों से पैसे वापस नहीं आ रहे हैं
4. आरबीआइ से डिमांड व सप्लाइ के बीच बड़ा गैप है.

Next Article

Exit mobile version