टायो रोल्स: कर्मचारियों को प्रबंधन ने दिया अंतिम मौका, टायो में फिर आया वीएसएस

जमशेदपुर: बंद हो चुके टायो रोल्स के कर्मचारियों को एक और मौका दिया गया है. कर्मचारियों के लिए कंपनी ने एक बार फिर से वोल्टरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) का पैकेज निकाला है. 15 मई को वीएसएस का सरकुलर जारी किया गया. इसकी अवधि 20 मई तक है. टायो रोल्स की ओर से जारी क्लोजर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:04 AM
जमशेदपुर: बंद हो चुके टायो रोल्स के कर्मचारियों को एक और मौका दिया गया है. कर्मचारियों के लिए कंपनी ने एक बार फिर से वोल्टरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) का पैकेज निकाला है. 15 मई को वीएसएस का सरकुलर जारी किया गया. इसकी अवधि 20 मई तक है. टायो रोल्स की ओर से जारी क्लोजर पर झारखंड सरकार द्वारा पर लगायी गयी रोक को प्रबंधन ने चुनौती दी थी.

इस बीच एक इंटरलोक्योटरी एप्लीकेशन (आइए) झारखंड हाइकोर्ट में कर्मचारियों की ओर से दायर किया गया था ताकि उनका बकाया वेतन या वेतन चालू किया जा सके. दस मई को सुनवाई के बाद इस याचिका को खारिज कर दिया गया. हालांकि, कंपनी की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र और राजस्थान में इंडस्ट्रियल एक्ट में संशोधन किया गया है, जिसमें 300 कर्मचारी वाली कंपनी को प्रबंधन कभी भी बंद कर सकता है, जिसके लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. टाटा स्टील ने जारी बयान में बताया है कि केंद्र सरकार भी बहुत जल्द ऐसा ही कानून लाने जा रही है, जिसके तहत इंडस्ट्रियल रिलेशन श्रम कोड में भी बदलाव किया जायेगा. टायो रोल्स मैनेजमेंट ने इसे देखते हुए कर्मचारियों के हित में एक बार इस तरह के पैकेज की घोषणा की गयी है. यह पूर्व की तरह ही है.

टाटा मोटर्स में ग्रेड वार्ता शुरू, अब तक नहीं हुई फाइनांस पर चर्चा
टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच लंबित ग्रेड पर सोमवार से वार्ता शुरू हो गयी. पहले दिन वार्ता दोपहर 4 बजे शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक विचार हुआ. वार्ता में प्रबंधन की ओर से दीपक कुमार, एके सिंघा, अजीत राय और यूनियन की ओर से अध्यक्ष अमलेश कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, सुभाष राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मो अमाउद्दीन शामिल थे. महामंत्री प्रकाश कुमार शहर से बाहर होने के कारण आज वार्ता में शामिल नहीं हुए. प्रबंधन ने पूर्व की तरह वार्ता को गोपनीय रखने को कहा है. टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच दिसंबर से शुरू हुई वार्ता में बार-बार बाधा उत्पन्न होती रही है. हालांकि अब तक वार्ता में फाइनांस के बिंदुओं पर चर्चा नहीं की गयी है लेकिन 15 जून तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने की संभावना जतायी जा रही है. 1 अप्रैल 2016 से टाटा मोटर्स, कमिंस और टीएमएल ड्राइव लाइंस में ग्रेड रिवीजन लंबित हैं.
टाटा मोटर्स का समझौता होगा टीएमएल में लागू : टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच जो ग्रेड रिवीजन समझौता होगा. वहीं समझौता टीएमएल ड्राइव लाइंस कंपनी में लागू होगा. भले ही दिसंबर 2016 में चुनाव के उपरांत यहां यूनियन का नये सिरे से गठन हुआ, लेकिन कर्मचारियों को टाटा मोटर्स का की तर्ज ग्रेड में हुए तमाम समझौते का लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version