17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कायाकल्प के लिए जुस्को करेगी 21.10 करोड़ खर्च

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र महत्वाकांक्षी बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना को जुस्को ने हैंडओवर ले लिया है. जुस्को जलापूर्ति योजना से जुड़े प्लांट व सिस्टम को वर्तमान आबादी को पानी उपलब्ध कराने के आधार पर अपग्रेड करेगी. इस पर करीब 21.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 36 माह यानी तीन साल में […]

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र महत्वाकांक्षी बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना को जुस्को ने हैंडओवर ले लिया है. जुस्को जलापूर्ति योजना से जुड़े प्लांट व सिस्टम को वर्तमान आबादी को पानी उपलब्ध कराने के आधार पर अपग्रेड करेगी. इस पर करीब 21.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 36 माह यानी तीन साल में पूरा किया जायेगा. रांची की एजेंसी दरभंगा इंजीकॉन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से वर्तमान प्लांट का आकलन कर उसे अपग्रेड की योजना तैयार की है. इसका शिलान्यास 26 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इसे जुस्को को हैंडओवर दे दिया गया है. इसके तहत जलापूर्ति प्लांट की वर्तमान क्षमता 22 एमएलडी प्रतिदिन को बढ़ाकर 30 एमएलडी प्रतिदिन करने की योजना है.
इसके लिए पंप-मोटर, इंटेकवेल, हाइराइज ओवरहेड टंकी (इलेवेटेड स्टोरेज रिजर्वायर-इएसआर) में बदलाव किया जायेगा. नयी योजना में सात नये ओवरहेड टैंक का निर्माण के साथ जमीन के भीतर पानी टंकी (ग्राउंड स्टोरेज रिजर्वेयर-जीएसआर) में भी बदलाव किया जायेगा. जलापूर्ति योजना को बिजली की आपूर्ति निरंतर करने के लिए नये सब-स्टेशन का भी निर्माण किया जायेगा.
नयी योजना में करीब 18 हजार नये लोगों को पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. वर्तमान प्लांट का ऑपरेशन व मेंटेनेंस कार्य भी जुस्को ही देखेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel