बैंक में पहुंचे 30 करोड़ रुपये, एटीएम हुए चालू

जमशेदपुर: एटीएम में कैश को लेकर उत्पन्न संकट फिलहाल टल गया है. शहर के मुख्य चेस्ट बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर शाखा को रांची से 30 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा भी कई बैंकों को रुपये मिल गये है, जिसे अन्य बैंकों के एटीएम में डाला जा रहा है. दूसरी ओर बैंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:53 AM
जमशेदपुर: एटीएम में कैश को लेकर उत्पन्न संकट फिलहाल टल गया है. शहर के मुख्य चेस्ट बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर शाखा को रांची से 30 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा भी कई बैंकों को रुपये मिल गये है, जिसे अन्य बैंकों के एटीएम में डाला जा रहा है. दूसरी ओर बैंकों का दावा है कि ‘रैनसम’ साइबर हमले का शहर में कोई असर नहीं पड़ा है.
हालांकि आरबीआइ के निर्देश पर एटीएम के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है. अब सिर्फ कैश का संकट है, जिस कारण पूरी तरह से एटीएम ऑपरेट नहीं हो पा रहे हैं. वहीं एटीएम में दो हजार रुपये के नोट की काफी कमी है. इसके कारण संकट ज्यादा दिख रहा है. दरअसल दो हजार, पांच सौ व सौ रुपये के नोट मिक्स करके बांटने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अभी सिर्फ पांच सौ और सौ रुपये के ही नोट हैं, जो जल्द ही खाली हो जा रहे हैं.
नोट की कमी अब दूर हो गयी है. शहर में साइबर अटैक का भी कोई असर नहीं है. सभी एटीएम काम कर रहे हैं.
-रामेश्वर रजक, चीफ मैनेजर, सेंट्रल बैंक बिष्टुपुर
नोट की कमी थी. 30 करोड़ रुपये हम लोगों ने एटीएम के लिए भेजा है. वायरस अटैक का कोई असर नहीं है.
-आरके वर्मा, एजीएम, एसबीआइ बिष्टुपुर
सभी एटीएम पूरी तरह सुरक्षित है, कोई दिक्कत नहीं है. दो हजार रुपये के नोट नहीं होने से दिक्कत है, जिसके लिए आरबीआइ के साथ पत्राचार किया जा रहा है. -बिपिन कुमार, एजीएम, बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर

Next Article

Exit mobile version