टाटा स्टील: कंपनी के एलडी 3 स्थित डी-सल्फराइजेशन एरिया में घटी घटना, बूम में दबकर ठेकाकर्मी की मौत
जमशेदपुर. टाटा स्टील में हाइड्रोलिक रेटिंग प्लेट के फेल कर जाने के कारण नीचे काम कर रहे ठेकाकर्मी सनोज पासवान की दबकर मौत हो गयी. परिवारवालों ने इस मामले की जांच की मांग की है. वहीं, हादसे के बाद तत्काल घटना स्थल पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत तमाम आला पदाधिकारी पहुंचे और […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील में हाइड्रोलिक रेटिंग प्लेट के फेल कर जाने के कारण नीचे काम कर रहे ठेकाकर्मी सनोज पासवान की दबकर मौत हो गयी. परिवारवालों ने इस मामले की जांच की मांग की है. वहीं, हादसे के बाद तत्काल घटना स्थल पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत तमाम आला पदाधिकारी पहुंचे और दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली.
उधर कर्मचारी के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में ठेका कंपनी के पदाधिकारियों का घेराव किया. मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका. मृतक भुइयांडीह ग्वाला बस्ती का निवासी है. दुर्घटना दोपहर तीन बजे घटी. एलडी 3 स्थित डी-सल्फराइजेशन एरिया में रेटिंग प्लेट का काम चल रहा था, जो हाइड्रोलिक से नियंत्रित था. कार्य के दौरान ही हाइड्रोलिक फेल कर गया.
इससे हाइड्रोलिक से नियंत्रित बूम (क्रेन के नीचे लगे भारी हिस्से की तरह पार्ट्स) गिर गया. नीचे ठेकाकर्मी सनोज पासवान काम कर रहा था. बूम की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.