वर्कर्स कॉलेज : को-ऑपरेटिव कॉलेज के पवन रजक के नाम पर परीक्षा दे रहा था नरवा का युवक, पीजी की परीक्षा देते पकड़ाया ‘मुन्नाभाई’
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मंगलवार को दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे एक ‘मुन्ना भाई’ को परीक्षकों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दौड़ा कर कुंवर बस्ती से पकड़ लिया गया. वर्कर्स कॉलेज प्रशासन ने उस फरजी परीक्षार्थी को मानगो पुलिस के हवाले कर […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मंगलवार को दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे एक ‘मुन्ना भाई’ को परीक्षकों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दौड़ा कर कुंवर बस्ती से पकड़ लिया गया. वर्कर्स कॉलेज प्रशासन ने उस फरजी परीक्षार्थी को मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. नरवा का रहने वाला अरुण कुमार भगत को-ऑपरेटिव कॉलेज के पवन कुमार रजक के नाम पर परीक्षा दे रहा था.
कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी पार्ट 2 की परीक्षा का केंद्र जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को भी बनाया गया था. मंगलवार को दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा थी. हॉल नंबर 1 में वीक्षक लाडली कुमारी अौर संजीव कुमार प्रश्न पत्र बांटने के बाद हस्ताक्षर कर रहे थे. तभी एक छात्र के एडमिट कार्ड में चस्पा फोटो अौर परीक्षा दे रहे युवक की शक्ल में अंतर दिखा. शक होने पर वीक्षकों ने परीक्षा नियंत्रक महेश प्रसाद को जानकारी दी. शक पुख्ता होने के बाद युवक को पकड़ लिया गया. जांच में पता चला कि जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज के छात्र पवन कुमार रजक के बदले वह युवक परीक्षा दे रहा था. पवन कुमार रजक बर्मामाइंस निवासी है जिसका रोल नंबर 160606391776 है. पकड़े जाने के बाद वह रो रहा था. उसने बताया कि इससे पूर्व उसने कभी ऐसा नहीं किया है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसने ऐसा क्यों किया?
परीक्षा के नियंत्रक के बयान पर होगी कारवाई. फरर्जी परीक्षार्थी को मानगो थाना लाया गया. परीक्षा नियंत्रक महेश प्रसाद के बयान पर पकड़े गये फरजी परीक्षार्थी के अलावा को-अॉपरेटिव कॉलेज के छात्र पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही थी.
वर्कर्स कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान परीक्षा भवन में दूसरे छात्र के नाम पर परीक्षा देने के आरोप में फर्जी छात्र अरुण कुमार भगत के खिलाफ परीक्षा कंट्रोलर ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच करने के बाद अरुण कुमार भगत के खिलाफ केस दर्ज करायेगी.
बुधराम उरांव, मानगो थाना प्रभारी