आइआरबी में 3 हजार की बहाली, 33% होंगी बेटियां
चाईबासा. नक्सलियों से निपटने के लिए झारखंड में आइआरबी की तीन नयी बटालियन स्थापित की जा रही है. इसमें नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे दसवीं पास करीब 3000 युवाओं की बहाली होगी. इसमें बेटियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. तीन बटालियन में से एक की स्थापना चाईबासा में करने का प्रस्ताव दिया गया […]
चाईबासा. नक्सलियों से निपटने के लिए झारखंड में आइआरबी की तीन नयी बटालियन स्थापित की जा रही है. इसमें नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे दसवीं पास करीब 3000 युवाओं की बहाली होगी. इसमें बेटियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. तीन बटालियन में से एक की स्थापना चाईबासा में करने का प्रस्ताव दिया गया है.
उक्त बातें झारखंड के डीजीपी डीके पांडे ने कही. वे मंगलवार को चाईबासा पहुंचने के बाद रेंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों पर सीसीए लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले के एसपी कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करे. उनके बाहर रहने से कानून व्यवस्था को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्या का उल्लेख करते हुए उनके खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा करे. खासकर बाहर घूम रहे अपराधी तथा जेल से छूटने जा रहे अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई करनी है.
नक्सलियों व अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की करें तैयारी : नक्सलियों के साथ-साथ उन्होंने कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी करने का निर्देश पुलिस कप्तानों को दिया. उन्होंने कहा नक्सली व अपराधियों ने अपने गोरखधंधों के जरिये काफी संपत्ति अर्जित कर ली है. उन्हें चोट पहुंचाने के लिये उनकी संपत्ति जब्त करने का सरकार ने निर्णय लिया है, ताकि उनके बढ़ते अपराधों पर लगाम लगायी जा सके. उन्होंने नक्सलियों व अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
तकनीक का सहारा लेगी पुलिस : बैठक के दौरान नक्सलियों व अपराधियों से निपटने के लिये नयी तकनीक का सहारा लेने का सुझाव दिया. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. खासकर उन्होंने नक्सली व अपराधियों का डाटा बैंक तैयार करने को कहा. उनकी संपत्ति, उनके ठिकाने, सहयोगी मूवमेंट आदि की सूची तैयार करने पर बल िदया.
नक्सल प्रभावित इलाकों में लगेंगे पुलिस कैंप
डीजीपी ने कहा कि कोल्हान के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में और अधिक मात्रा में पुलिस कैंप लगाया जायेगा. जिसके बाद उस क्षेत्र का एकीकृत विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सरकारी कार्य करने वाले संवेदकों से किसी भी कीमत में नक्सलियों को लेवी न दें. नक्सली अगर लेवी मांगते हैं तो वे एसपी को सूचित करे. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया है कि वे संवेदकों की सूचना पर न केवल पुलिस कार्रवाई करे, बल्कि उन्हें तत्काल सुरक्षा मुहैया कराये. पश्चिम सिंहभूम के सारंडा व पोड़ाहाट के साथ कुचाई में भी पुलिस नक्सली समस्या से कड़ाई से निबटेगी. उन्होंने कहा कि आज के रेंज लेबल मीटिंग में भी इस दिशा में विस्तृत चर्चा की गयी है.