उलीडीह की जया एमजीएम में भर्ती, लगाया आरोप पति ने मिठाई में जहर मिलाया
जमशेदपुर. उलीडीह के संजय पथ की रहने वाली जया राय ने अपने पति तारक राय पर मिठाई में जहर मिला कर खिलाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उलीडीह पुलिस को एमजीएम अस्पताल में फर्द बयान दर्ज कराया है. घटना के संबंध में जया राय ने बताया कि उसके पति तारक राय घर खर्चा […]
जमशेदपुर. उलीडीह के संजय पथ की रहने वाली जया राय ने अपने पति तारक राय पर मिठाई में जहर मिला कर खिलाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उलीडीह पुलिस को एमजीएम अस्पताल में फर्द बयान दर्ज कराया है. घटना के संबंध में जया राय ने बताया कि उसके पति तारक राय घर खर्चा के लिए तीन हजार रुपया प्रति माह देते है. इससे घर का खर्चा नहीं चल पाता है. पैसा को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता है. मंगलवार की दोपहर को वह घर पर थी.
उसी दौरान उसके पति घर पर मिठाई लेकर आये और उसे खाने के लिए दिया. मिठाई खाने के थोड़ी देर के बाद उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश जैसा हो गयी. कुछ देर के बाद उसके पति भी वहां से फरार हो गये. जया को जब घबराहट होने लगी तो वह अपनी बड़ी बेटी को बोल कर टेंपो मंगायी और एमजीएम अस्पताल पहुंची. भाजपा नेता विकास सिंह ने जांच के लिए उलीडीह पुलिस को सूचना दी. जया राय ने आरोप लगाया है कि पति ने उसे मिठाई में जहर मिला कर खिला दिया है.
पैसा को लेकर रोज मारपीट होती है : तनिका. जया राय के छोटी बेटी तनिका राय ने बताया कि पैसा को लेकर मम्मी-पापा के बीच रोजाना मारपीट होती है. पढ़ाई का खर्चा भी चाचा देते है. पिताजी तारक राय गम्हरिया के किसी निजी कंपनी में काम करते है. उनका वेतन आठ हजार रुपया है. कई बार कहने पर भी वह पैसा नहीं देते थे.