18 हजार अनाथ बच्चों को गोद लेगी सरकार

मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है िक राज्य में करीब 18,000 अनाथ बच्चे हैं. उनकी देखभाल सरकार करेगी. ऐसे बच्चों के लिए रांची व गुमला में ट्रेनिंग सेंटर चलाये जायेंगे, जहां उनको स्किल्ड बनाया जायेगा. ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. मुख्यमंत्री बुधवार को ईचागढ़ के मिलन चौक पर सिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:28 AM

मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है िक राज्य में करीब 18,000 अनाथ बच्चे हैं. उनकी देखभाल सरकार करेगी. ऐसे बच्चों के लिए रांची व गुमला में ट्रेनिंग सेंटर चलाये जायेंगे, जहां उनको स्किल्ड बनाया जायेगा. ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. मुख्यमंत्री बुधवार को ईचागढ़ के मिलन चौक पर सिल्ली व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोड़नेवाली सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे.
दोबारा मुआवजा नहीं मिलेगा, जमीन दें, वरना जबरन खाली करायेंगे :
उन्होंने कहा िक मुआवजा लेने के बावजूद जमीन खाली नहीं करनेवालों से कहा कि उनसे जबरन जमीन खाली करायी जायेगी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि विस्थापितों की समस्या सिर्फ ईचागढ़ की नहीं है, बल्कि हर जगह की है. हम तो देखते हैं कि सुवर्णरेखा परियोजना के कई विस्थापित मुआवजा लेने के बावजूद जमीन खाली नहीं कर रहे हैं और दोबारा लाइन में लग जाते हैं. ऐसे लोग खुद जमीन खाली कर दें, नहीं तो कानून अपना काम करेगी और जबरन जमीन को खाली करायी जायेगी़
18 हजार अनाथ बच्चों…
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे झूठ की बदौलत राजनीति नहीं करते हैं. राजनीति में सेवा करने के लिए आये हैं, मेवा खाने नहीं आये हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि वैसा चुना जाये, जो आपकी आवाज बन सके.
इस मौके पर विधायक साधुचरण महतो ने विस्थापितों की समस्या उठायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की जो भी समस्या है, उसे कानून के दायरे में रहकर दूर किया जायेगा. विस्थापन समेत तमाम मुद्दे को लेकर राज्य के सचिव स्तर के अधिकारी जून में खुद जनता के बीच पहुंचेंगे और सीधे बातचीत करेंगे. सरकार आपके दरवाजे पर आयेगी और समस्या सुनने के बाद त्वरित कार्रवाई करेगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ रांची के सांसद रामटहल चौधरी, सिल्ली विधायक अमित महतो, ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, सरायकेला-खरसावां जिला परिषद की अध्यक्ष शकुंतला महाली, राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे, पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लघु उद्योगों से जोड़ेंगे महिलाओं व युवाओं को
मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु उद्योग बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसके तहत सिल्क बोर्ड, लाह बोर्ड भी क्रियान्वित होंगे. 32000 गांवों से उद्यमी सखी तैयार किये जायेंगे. युवाओं को भी स्किल्ड बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने किया है, जो पिछले साल 145 करोड़ रुपये थे. इनके द्वारा तैयार माल को राज्य सरकार ही खरीद लेगी. चादर, तौलिया, कंबल तक की खरीदारी सरकारी अस्पतालों के लिए करेगी और बहुत जल्द कंबल की फैक्टरी राज्य में लगेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दीपावली तक सभी चीजें धरातल पर उतर जायेंगी.
खादी, मुर्गा व अंडा के कारोबार से जुड़ेंगे लोग
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने खादी के लिए चार डिजाइनरों के साथ समझौता किया है, जो बाजार की डिमांड के मुताबिक ही सिल्क व खादी की डिजाइनिंग करेंगे. इसके अलावा मुर्गा और अंडा उत्पादन पर भी जोर होगा, जिसके तहत वर्ल्ड बैंक के साथ मिल कर सरकार एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. सभी स्कूलों में मिड डे मील में अंडा उपलब्ध कराया जायेगा .
दो साल में सभी सड़कें चकाचक होंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आगामी दो सालों में सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाये. इसके तहत इस साल 150 पुल-पुलिया बनाये जायेंगे, जबकि 1500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेगी़ इसका काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इनमें कुल 5000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version