शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाअों के माध्यम से सफेद राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. सफेद राशन कार्ड बना है या नहीं यह देखने के लिए आपूर्ति विभाग ने राशनकार्डधारियों का डिटेल ब्योरा ahar.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया है.
वह इस वेबसाइट पर जाकर कार्ड होल्डर, उसके बाद राशन कार्ड का डिटेल, फिर जिला, प्रखंड, गांव/वार्ड का नाम अंकित कर अपने राशन कार्ड की जानकारी ले सकता है. अपने वार्ड अौर डीलर का नाम अंकित कर भी राशन कार्ड की डिटेल ले सकता है.