सफेद राशन कार्ड डाउनलोड कर ले सकते हैं किरोसिन

जमशेदपुर. जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सफेद राशन कार्ड को झारखंड सरकार के आहार वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन्हें सफेद राशन कार्ड नहीं मिला है वे वेबसाइट से इसे अपलोड कर आवंटित डीलर के यहां से किरोसिन ले सकते हैं. जिले में लगभग 56 हजार सफेद राशन कार्ड बने हैं जिसे वितरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:33 AM
जमशेदपुर. जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सफेद राशन कार्ड को झारखंड सरकार के आहार वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन्हें सफेद राशन कार्ड नहीं मिला है वे वेबसाइट से इसे अपलोड कर आवंटित डीलर के यहां से किरोसिन ले सकते हैं. जिले में लगभग 56 हजार सफेद राशन कार्ड बने हैं जिसे वितरण के लिए प्रखंडों अौर निकायों को भेजा गया है.

शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाअों के माध्यम से सफेद राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. सफेद राशन कार्ड बना है या नहीं यह देखने के लिए आपूर्ति विभाग ने राशनकार्डधारियों का डिटेल ब्योरा ahar.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया है.

वह इस वेबसाइट पर जाकर कार्ड होल्डर, उसके बाद राशन कार्ड का डिटेल, फिर जिला, प्रखंड, गांव/वार्ड का नाम अंकित कर अपने राशन कार्ड की जानकारी ले सकता है. अपने वार्ड अौर डीलर का नाम अंकित कर भी राशन कार्ड की डिटेल ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version