182 डाकिया के लिए आया पोस्टमैन एप वाला स्मार्ट फोन, कोल्हान के डाकिया होंगे हाइटेक
जमशेदपुर : खाकी वर्दी, हाथों में चिट्ठी अौर साइकिल पर सवार डाकिया बाबू. आपके जेहन में शायद अब तक डाकिया शब्द सुन कर यही तसवीर बनती होगी, लेकिन अब यह तसवीर बदलने वाली है. दरअसल, सिंहभूम मंडल के डाकिये को अब हाइटेक किया जा रहा है. अब उनके झोले में चिट्ठी जरूर होगी, लेकिन उनकी […]
इसका इस्तेमाल वे तब करेंगे जब किसी उपभोक्ता के घर वे जायेंगे अौर उनके पार्सल की डिलिवरी करेंगे, तो डिलिवरी के वक्त उपभोक्ता के हस्ताक्षर करने के बाद वे उक्त एप से हस्ताक्षर को स्कैन करेंगे, जिसके बाद वह अॉनलाइन ही सर्वर में सेव हो जायेगा. इसका फायदा ना सिर्फ उपभोक्ता को होगा, बल्कि डाकिया को भी इससे काम करने में आसानी होगी. अगर कोई पार्सल बुकिंग होता है तो उसकी ट्रैकिंग भी उपभोक्ता कर सकेंगे. पहली बार इसकी शुरुआत सिंहभूम मंडल में की जा रही है. सिंहभूम मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले के कुल 182 डाकिये के बीच उक्त स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा. स्मार्ट फोन सिंहभूम मंडल में पहुंच चुका है.
रविवार को इसे लेकर डाकिया की ट्रेनिंग बुलायी गयी है. फेज वाइज सभी डाकिया को ट्रेनिंग देने के बाद उनके बीच फोन का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका काफी सकारात्मक असर पड़ेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










