पांच माह में 48 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
जमशेदपुर: शहर में लुटेरे बेखौफ हैं तो जनता दहशत में है. लुटेरे हर दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोगों में यह डर बैठने लगा है कि न जाने किस मोड़ पर वह किसी लुटेरे का शिकार बन जायें. हर दूसरे दिन चेन, बैग, मोबाइल व रुपये छीनने की घटनाएं हो ही हैं. एक […]
जमशेदपुर: शहर में लुटेरे बेखौफ हैं तो जनता दहशत में है. लुटेरे हर दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोगों में यह डर बैठने लगा है कि न जाने किस मोड़ पर वह किसी लुटेरे का शिकार बन जायें. हर दूसरे दिन चेन, बैग, मोबाइल व रुपये छीनने की घटनाएं हो ही हैं. एक दिन में दो से तीन स्थान पर भी अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं वह भी ऐसे में जब पुलिस पूरी चुस्ती का दावा कर रही है.
लूट अथवा छिनतई की घटना के बाद पुलिस की जांच सुराग के लिए सीसीटीवी फुटेज तक जाकर ठहर जाती है. हाल के दिनाें में बाइकर्स गैंग ने लूट और छिनतई की कई वारदात को अंजाम देकर आम आदमी की नींद उड़ा दी है. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. रुपये छीनने के साथ कई महिलाओं से चेन, मोबाइल, पर्स छीनने की घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस एक घटना का खुलासा करती है तो किसी दूसरे क्षेत्र में लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे देते हैं.
बैंक से ही लगाते हैं घात. वारदात को अंजाम देने की तरीके व लुटेरों के पास उपलब्ध सूचना से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लुटेरे अपने शिकार को टारगेट बैंक, दुकान अथवा घर से ही कर लेते है. लूट के कुछ मामले इनफॉर्मर की सूचना पर अंजाम देने की बात भी सामने आयी है. यही कारण है कि सटीक टारगेट कर बाइकर्स लूट को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है.
सीसीटीवी पर ही अनुसंधान सीमित. किसी घटना के बाद पुलिस फौरन सीसीटीवी फुटेज का आधार बनाकर जांच शुरू करती है. अगर घटना स्थल के पास सरकारी अथवा निजी मकान-दुकान-कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं मिलता है तो पुलिस का अनुसंधान जटिल बन जाता है. इसके बाद पीड़ित के बयान पर जांच शुरू होती है इसमें अधिकांश में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाती. पुलिस को यह भी नहीं पता चल पता कि अपराधी पुराने हैं या कोई नया गैंग सक्रिय है. हाल के दिनों में पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल होता दिख रहा है.
महिला और बुजुर्गों को बना रहे निशाना. बीते दिनों में छिनतई की घटनाओं को 15 से 25 वर्ष के युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी. ऐसे युवक बाइक पर सवार होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं. उनके टारगेट पर महिला व बुजुर्ग हैं. हेलमेट का प्रयोग करने से इन युवकों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाती है. जांच में यह सामने आया है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व बाइक सवार युवक क्षेत्र की सभी सड़कों का निरीक्षण कर यह पता लगाते है कि कहां-कहां सीसीटीवी लगा हुआ है, किस सड़क पर भीड़ कम. टीओपी, पुलिस गाड़ी, टाइगर मोबाइल के लोकेशन की भी जानकारी लुटेरे कर लेते हैं.
एक माह में लूट और छिनतई की घटनाएं
24 अप्रैल सिदगोड़ा में टिस्को कर्मचारी शैलेंद्र देवगम की बाइक लूट
15 अप्रैल सोनारी कागलनगर में डांस कलाकार मोनालिका से पर्स छिनतई
18 अप्रैल सोनारी कागलनगर मार्केट के पास युवती से पर्स छिनतई
8 अप्रैल सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी मैदान के पास महिला से मोबाइल छीना
23 अप्रैल भुइयांडीह में फाइनांस कर्मी को चाकू मारकर मोबाइल छीना
25 अप्रैल एग्रिको शादी पार्टी से लौट रही शुभद्रा से बैग छिनतई
3 मई साकची संजय मार्केट में सिदगोड़ा की रंजू देवी से पर्स छिनतई
4 मई साकची जेल चौक पर कुरियर कर्मी से मोबाइल की छिनतई
8 मई डिमना चौक पर पीजी छात्रा से मोबाइल फोन की छिनतई
11 मई बर्मामाइंस में एके इंडस्ट्री के कर्मचारी से 2.26 लाख की लूट
14 मई साकची के राजेंद्र प्रसाद से लूटपाट, अपराधी गिरफ्तार
15 मई खासमहल के पास पिस्टल दिखा कर 1.70 लाख की लूट
15 मई टेल्को हुडको पार्क के पास लूट की नीयत चाकू मारा
15 मई टुइलाडुंगरी निवासी रूची से सीतारामडेरा में पर्स छिनतई
16 मई जेम्को के पास पिस्तौल दिखाकर चेन, पर्स और रुपये की छिनतई