पांच माह में 48 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

जमशेदपुर. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सड़क पर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई तेज कर दी है. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट पर जिला परिवहन विभाग द्वारा पिछले पांच माह में 48 चालकों के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं. जनवरी, फरवरी, मार्च तक 21 अौर अप्रैल एवं मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:36 AM
जमशेदपुर. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सड़क पर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई तेज कर दी है. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट पर जिला परिवहन विभाग द्वारा पिछले पांच माह में 48 चालकों के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं. जनवरी, फरवरी, मार्च तक 21 अौर अप्रैल एवं मई में 27 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किये गये हैं. इसमें अधिकांश दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस हैं.

शहर में वाहनों व दुर्घटना की संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा काफी कम बताया जा रहा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई शुरू करने से वाहन चालकों पर असर पड़ रहा है.

खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर या दो बार या उससे ज्यादा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस चालक के लाइसेंस के आधार पर लाइसेंस निलंबित करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जाती है. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला परिवहन विभाग द्वारा तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version