100 नंबर डायल करें, 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

जमशेदपुर : अगर आप किसी परेशानी में फंसे हैं और आपके साथ कोई घटना हो गयी है तो सीधे अपने मोबाइल से 100 नंबर डायल करें, 10 मिनट में पुलिस आपके पास पहुंच जायेगी. झारखंड पुलिस एक नया सिस्टम लांच करने वाली है. जिसे 100 डायल नाम दिया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:37 AM
जमशेदपुर : अगर आप किसी परेशानी में फंसे हैं और आपके साथ कोई घटना हो गयी है तो सीधे अपने मोबाइल से 100 नंबर डायल करें, 10 मिनट में पुलिस आपके पास पहुंच जायेगी. झारखंड पुलिस एक नया सिस्टम लांच करने वाली है. जिसे 100 डायल नाम दिया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत 100 डायल को और मजबूत किया जाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसे अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. इसके लिए सभी जिला के कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर)में एक नया सेट अप तैयार किया गया है. जमशेदपुर के सीसीआर में भी 100 डायल का नया सेट अप पूरी तरह से तैयार हो चुका है.
जिसमें कई कंप्यूटर सहित टेक्निकल उपकरण भी लगाये गये हैं. इस नये सिस्टम में एक साथ आठ लोग 100 डायल कर अपनी परेशानी के बारे में पुलिस को सूचना दे सकेंगे. पूर्व में एक बार में एक ही व्यक्ति फोन पर कॉल कर सकता था.
100 डायल का ट्रायल शुरू. सीसीआर डीएसपी ने बताया कि 100 डायल का पूरा सेट अप तैयार हो चुका है. इस सिस्टम पर महिला और पुरुष पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है. वर्तमान में 100 डायल का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. ट्रायल के दौरान सीसीआर जमशेदपुर में रोजाना दर्जनों कॉल आ रहे हैं. इस सिस्टम को पूरे राज्य में एक साथ शुरू करना है. इस सिस्टम का ऑन लाइन उद्धघाटन रांची से किया जायेगा.
ऐसे काम करेगा सिस्टम
सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि 100 डायल सिस्टम पूरे राज्य में एक साथ लांच किया जायेगा. इसके तहत पीड़ित को अपने मोबाइल या फोन से 100 नंबर पर फोन करना होगा. फोन सीधे रांची सीसीआर में कनेक्ट होगा. वहां पर फोन पर मौजूद जवान को यह बताना होगा कि उन्हे जिस जिला के पुलिस से बात करनी है. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिलेगी, रांची से फोन उस शहर के पुलिस को कनेक्ट होगा. उसके बाद जैसे ही पुलिस को लोकेशन की जानकारी मिलते ही शहर में अलग अलग जगहों पर तैनात पीसीआर मोबाइल वैन को फौरन मूव कर दिया जायेगा. इस सिस्टम को पूरा करने में दो से तीन मिनट का समय लगता है. लेकिन पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा दस मिनट का समय लगेगा.
जनता को ये मिलेगा फायदा
एक बार में आठ लोग 100 डायल कर कॉल कर पुलिस को दे सकेंगे जानकारी.
फोन करने वाले का लोकेशन और फोन या मोबाइल नंबर भी सीसीआर के डिजीटल बोर्ड पर दिखेगा.
इसे कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी संबंधित जिला और थाना को तुरंत ट्रांसफर करेंगे.
इससे पीड़ित को सुविधा और सुरक्षा दोनों अविलंब मिलेगी.
100 डायल ऑपरेट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को फोन करने वाले से कैसे बात की जा सके इसके लिए ट्रेनिंग दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version