रेलवे मेंस कांग्रेस के नेताओं को डीआरएम ने दिया आश्वासन, कर्मियों का बकाया भुगतान शीघ्र
जमशेदपुर: सीकेपी मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों का बकाया टीए, डीए, रनिंग भत्ता और शिक्षा भत्ता का भुगतान इस माह के वेतन में मिलना शुरू हो जायेगा. सीकेपी रेल मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों का लगभग 35 करोड़ रुपये बकाया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]
जमशेदपुर: सीकेपी मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों का बकाया टीए, डीए, रनिंग भत्ता और शिक्षा भत्ता का भुगतान इस माह के वेतन में मिलना शुरू हो जायेगा. सीकेपी रेल मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों का लगभग 35 करोड़ रुपये बकाया है.
रेल मेंस कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल महासचिव एसआर मिश्रा के नेतृत्व में डीआरएम छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर पुरानी मांगों को पूरा होने पर आभार जताया. प्रतिनिधि मंडल में मंडल संयोजक शशि मिश्रा, केंद्रीय उपाध्यक्ष आरएम राव शामिल थे.
सीकेपी की रेल कॉलोनी बनेगी रोल मॉडल
चक्रधरपुर का रेल कॉलोनी मंडल का रोल मॉडल बनेगा. इसकी जानकारी रेल मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि सेकंड फेज में टाटा और राउलकेला में रेल कॉलोनी बनाया जायेगा.