अब डाकघर में बनेगा आधार
जमशेदपुर : डाक विभाग को मल्टीपरपस डिपार्टमेंट बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पासपोर्ट अौर बैंक सेवा शुरू करने के बाद अब आधार कार्ड बनाने की भी तैयारी की गयी है. डाकघर में न आधार कार्ड बनने के साथ-साथ इससे संबंधित त्रुटि भी दूर की जायेगी. इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है. इसके […]
जमशेदपुर : डाक विभाग को मल्टीपरपस डिपार्टमेंट बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पासपोर्ट अौर बैंक सेवा शुरू करने के बाद अब आधार कार्ड बनाने की भी तैयारी की गयी है. डाकघर में न आधार कार्ड बनने के साथ-साथ इससे संबंधित त्रुटि भी दूर की जायेगी. इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है.
इसके लिए डाकघरों में जल्द ही एक मशीन लगायी जायेगी. इसके जरिये ही आधार कार्ड बनाया जायेगा. गौरतलब है कि सरकार ने सभी योजना के साथ आधार कार्ड को जोड़ दिया है. आधार कार्ड बनाने में लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इस वजह से शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके में फैले डाक विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आठ डाकघर में शुरू होगी योजना
डाक विभाग की अोर से पहले चरण में शहर के आठ डाकघरों को आधार कार्ड बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. इस साल के अंत तक डाकघरों में आधार बनाने का काम शुरू हो जायेगा. हालांकि विभाग की अोर से अब तक कोई तय तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. आधार कार्ड बनाने से पूर्व आधार कार्ड में संशोधन के काम पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, गोलमुरी, मानगो, टेल्को, आदित्यपुर और टाटानगर डाकघर को आधार संशोधन केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है.