गला काटकर तीन युवकों की हत्या

गम्हरिया: गम्हरिया व सरायकेला थाना सीमा क्षेत्र के खूंचीडीह जंगल व जामबेड़ा नाला के मध्य अपराधियों ने तीन युवकों की गला काटकर हत्या कर दी. मृतकों में हसन (18 वर्ष), हुसैन (18 वर्ष) और मो वसीम उर्फ पेटू (19 वर्ष) शामिल हैं. हसन व हुसैन के पिता पिता जैनुएल आब्दीन व वसीम के पिता अशरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:35 AM

गम्हरिया: गम्हरिया व सरायकेला थाना सीमा क्षेत्र के खूंचीडीह जंगल व जामबेड़ा नाला के मध्य अपराधियों ने तीन युवकों की गला काटकर हत्या कर दी. मृतकों में हसन (18 वर्ष), हुसैन (18 वर्ष) और मो वसीम उर्फ पेटू (19 वर्ष) शामिल हैं.

हसन व हुसैन के पिता पिता जैनुएल आब्दीन व वसीम के पिता अशरफ अली हैं. दोनों का परिवार सरायकेला थाना क्षेत्र के सालडीह का रहनेवाला है. पुलिस ने मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूचना मिलते ही एसपी मदन मोहन लाल, एसडीपीओ नरेश कुमार, इंस्पेक्टर डॉ डीके भूषण समेत गम्हरिया थाना प्रभारी आरएन चौधरी, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार व कांड्रा थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

हसन व हुसैन पर दर्ज हैं मामले
एसपी के अनुसार हसन व हुसैन का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों के खिलाफ सरायकेला थाने में कई मामले दर्ज हैं. हुसैन 2012 में हाजत से फरार हो गया था. वसीम के खिलाफ किसी प्रकार का मामला थाने में दर्ज नहीं है.

शुक्रवार को घर से निकले थे तीनों
परिवारवालों के अनुसार तीनों युवक शुक्रवार शाम को गम्हरिया जाने की बात कह कर घर से निकले थे, पर रात में नहीं लौटे. परिजनों ने तीनों की खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला. सोमवार को सरायकेला पुलिस को सूचना दी गयी. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि खूंचीडीहजंगल में शव पड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों का शव नाले से बरामद किया.

सोमवार से खोज रही थी पुलिस
एसपी एमएम लाल ने बताया कि लापता होने की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस खोजबीन में जुट गयी थी. इस दौरान सरायकेला पुलिस ने कोलाबीरा, खूंचीडीह समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खोजबीन की थी.

Next Article

Exit mobile version