50,000 से अधिक नकद नहीं ले जा सकेंगे प्रत्याशी

जमशेदपुर: मंगलवार को डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी व एसएसपी ने आदेश जारी कर कहा कि किसी भी प्रत्याशी, एजेंट या कार्यकर्ता के पास 50,000 रुपये नकद राशि मिलती है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि पहले 20,000 रुपये नकद राशि से अधिक ले जाने पर रोक लगायी गयी थी. वहीं बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:35 AM

जमशेदपुर: मंगलवार को डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी व एसएसपी ने आदेश जारी कर कहा कि किसी भी प्रत्याशी, एजेंट या कार्यकर्ता के पास 50,000 रुपये नकद राशि मिलती है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी.

ज्ञात हो कि पहले 20,000 रुपये नकद राशि से अधिक ले जाने पर रोक लगायी गयी थी. वहीं बैठक में चुनाव के दौरान उपयोग आने वाली सामाग्रियों, वाहनों के रेट निर्धारण किये.

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. भाजपा, झाविमो, सीआइआइ को नोटिस. आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर भाजपा, झाविमो, सीआइआइ एवं ऐपेक्स इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. एसडीएम के आदेश से आरपी एक्ट 1927 की धारा का उल्लंघन के तहत जेएनएसी ने सभी को नोटिस भेजा है. भाजपा पर नमो टी स्टॉल, झाविमो पर मानगो ब्रिज पर गमला, ऐपेक्स इंडिया के होर्डिग पर प्रिंटर का नाम, पता अंकित नहीं करने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version