कर्मी ट्रेनिंग पर, इलाज को भटकते रहे मरीज

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे लोगों को कष्ट के निवारण के बिना ही लौटना पड़ा, क्योंकि अस्पताल के कर्मचारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनिंग ले रहे थे. हालांकि चिकित्सक उपस्थित थे. बताया जाता है कि मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 9:37 AM

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे लोगों को कष्ट के निवारण के बिना ही लौटना पड़ा, क्योंकि अस्पताल के कर्मचारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनिंग ले रहे थे.

हालांकि चिकित्सक उपस्थित थे. बताया जाता है कि मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमजीएम अस्पताल के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. मंगलवार को राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल में अस्पताल के सभी कर्मचारी पहुंचे थे. वहीं कर्मचारी नहीं रहने के कारण सुबह 11 बजे से ओपीडी बंद रहे. वहीं ओपीडी का रसीद भी बनना बंद हो गया. ओपीडी बंद होने के कारण डॉक्टर अस्पताल परिसर में घूम रहे थे. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. कई मरीज बिना इलाज के वापस चले गये.

चार मरीजों का नहीं हुआ ऑपरेशन . कर्मचारी नहीं होने से चार मरीजों को ऑपरेशन नहीं हो पाया. आजाद बस्ती निवासी मो अनवर ने बताया कि वह बीते एक माह से अस्पताल में भरती है. उसके पेट का ऑपरेशन होना है. ब्लड लाकर रखा गया है. स्टाफ नहीं रहने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका.

चांडिल निवासी अष्टमी देवी ने बताया कि उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन होना था. कर्मचारी नहीं रहने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका. इसके साथ ही दो अन्य लोगों का भी ऑपरेशन नहीं हुआ.

नहीं मिली दवा
‘‘ पैर में चोट है, जिसके कारण चल नहीं सकता. सुबह किसी तरह अस्पताल पहुंचा. काफी भीड़ थी. किसी तरह डॉक्टर को दिखाया. दवा लेने आया तो देखा काउंटर बंद हो गया. पता चला कि सभी कर्मचारी चुनाव के ट्रेनिंग में गये हैं. जब आयेंगे तो दवा मिलेगी. हम बहुत गरीब हैं. मानगो बस स्टैंड पर रह कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं. पैसा नहीं होने के कारण बाहर से दवा भी नहीं ले सकते हैं.

-राम चंद्र यादव, मानगो बस स्टैंड

नहीं लग सका इंजेक्शन
‘‘मुङो कुत्ते ने काट लिया है. सूई लेने अपने मां के साथ अस्पताल आयी. लेकिन काउंटर बंद था. पूछने पर पता चला कि सभी कर्मचारी चुनाव ट्रेनिंग में गये हैं. आज सूई का डेट था. कर्मचारी नहीं रहने के कारण सूई नहीं लगा. -ज्योति

डीसी के आदेश में सभी कर्मचारी ट्रेनिंग लेने के लिए गये हैं. जिसके कारण 11 बजे से ओपीडी बंद हो गया. -डॉ एके सिंह, उपाधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

Next Article

Exit mobile version