बच्चा चोर की अफवाह : बेकाबू भीड़ ने आठ की जान ली, हल्दीपोखर बाजार बंद, राजनगर में स्थिति सामान्य, पुलिस तैनात

जमशेदपुर : बच्चा चोर की अफवाह के बाद बेकाबू भीड़ की पिटाई से आठ लोगों की मौत होने केबादजमशेदपुर-सरायकेलाके कुछ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.इनमें छह लोगों की मौत की बात गुुरुवार को ही सामने आ गयी थी, जबकि दो व्यक्ति की लाश शुक्रवार को नरवा व राजनगर में मिली.इसघटनाकेविरोध में आज पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 11:48 AM

जमशेदपुर : बच्चा चोर की अफवाह के बाद बेकाबू भीड़ की पिटाई से आठ लोगों की मौत होने केबादजमशेदपुर-सरायकेलाके कुछ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.इनमें छह लोगों की मौत की बात गुुरुवार को ही सामने आ गयी थी, जबकि दो व्यक्ति की लाश शुक्रवार को नरवा व राजनगर में मिली.इसघटनाकेविरोध में आज पूर्वी सिंहभूम के पोटका में पड़ने वाले हल्दीपोखर कासाप्ताहिक बाजार बंद है और वहां सन्नाटापसरा हुआ है. वहां,पुलिसबल तैनात कर दियागयाहै. 18 मई को सरायकेला के राजनगरव जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हिंसकभीड़ नेआठ लोगों की पिटाई की थी, जिनकी मौत हो गयी.

शुक्रवार देर रात हल्दीपोखर में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की चली बैठक विफल रही. ग्रामीण इस संबंध में 25 लाख रुपये की मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की बात कही गयी है. राज्य के वरीय आइपीएस एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने क्षेत्र का दौरा किया है.

सरायकेला से हमारे प्रतिनिधि ने बताया है कि राजनगर में आज स्थिति सामान्य है. राजनगर के शोभापुर व पद्नमशाही में पुलिस कैंप कर रही है. एसडीओ और डीएसपी मुख्यालय खुद मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

झारखंड पुलिस ने आज डीजीपी के नाम से अखबार में एक विज्ञापन छपवाया है, जिसमें कहा गया है कि बच्चा चोरी के संबंध में किसी भी तरह के अफध्ह पर ध्यान नहीं दें. इस विज्ञापन में यह भी कहा गया है जमशेदपुर व सरायकेला में बच्चा चोर की अफवाह में जिन लोगों को हत्या की गयी, उसमें मामले की जांच में कहीं भी बच्चा चोरी की घटना का मामला सामने नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version