बच्चा चोर की अफवाह : मानगो में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस लाठीचार्ज, धतकीडीह TOP में तोड़फोड़
undefined जमशेदपुर : बच्चा चोर की अफवाह के बाद बेकाबू भीड़ की पिटाई से आठ लोगों की मौत होने केबादजमशेदपुर-सरायकेलाके कुछ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.जमशेदपुर के मानगो में बच्चा चोर की अफवाह के कारण की गयी हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि आक्रोश को उपद्रव में बदलने की कोशिश […]
जमशेदपुर : बच्चा चोर की अफवाह के बाद बेकाबू भीड़ की पिटाई से आठ लोगों की मौत होने केबादजमशेदपुर-सरायकेलाके कुछ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.जमशेदपुर के मानगो में बच्चा चोर की अफवाह के कारण की गयी हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि आक्रोश को उपद्रव में बदलने की कोशिश की जा रही है. आज पुलिस ने वहां उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.पुलिस ने पथराव के बाद भीड़ पर लाठीचार्ज किया है. भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. उपद्रव से पहले गांधी मैदान में एक आमसभा हुई थी. यहां रैप के जवान तैनात है. एडीएम ने कहा है कि आसामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है.धतकीडीह में उपद्रवियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया है और पुलिस को भी वहां से खदेड़ने की कोशिश कीगयी है. धतकीडीह टीओपी में भी तोड़-फोड़ की गयी है.
इस पूरे मामले में छह लोगों की मौत की बात गुुरुवार को ही सामने आ गयी थी, जबकि दो व्यक्ति की लाश शुक्रवार को नरवा व राजनगर में मिली.इसघटनाकेविरोध में आज पूर्वी सिंहभूम के पोटका में पड़ने वाले हल्दीपोखर कासाप्ताहिक बाजार बंद है और वहां सन्नाटापसरा हुआ है. वहां,पुलिसबल तैनात कर दियागयाहै. 18 मई को सरायकेला के राजनगरव जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हिंसकभीड़ नेआठ लोगों की पिटाई की थी, जिनकी मौत हो गयी.
झारखंड में फैली है बच्चा चोर की अफवाह, एक दिन में कर दी गयी छह लोगों की हत्या, VIDEO
शुक्रवार देर रात हल्दीपोखर में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की चली बैठक विफल रही. ग्रामीण इस संबंध में 25 लाख रुपये की मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की बात कही गयी है. राज्य के वरीय आइपीएस एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने क्षेत्र का दौरा किया है.
सरायकेला से हमारे प्रतिनिधि ने बताया है कि राजनगर में आज स्थिति सामान्य है. राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में पुलिस कैंप कर रही है. एसडीओ और डीएसपी मुख्यालय खुद मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
झारखंड पुलिस ने आज डीजीपी के नाम से अखबार में एक विज्ञापन छपवाया है, जिसमें कहा गया है कि बच्चा चोरी के संबंध में किसी भी तरह के अफध्ह पर ध्यान नहीं दें. इस विज्ञापन में यह भी कहा गया है जमशेदपुर व सरायकेला में बच्चा चोर की अफवाह में जिन लोगों को हत्या की गयी, उसमें मामले की जांच में कहीं भी बच्चा चोरी की घटना का मामला सामने नहीं आया.