जमशेदपुर के प्रशांत को मिला इंटेल का शीर्ष विज्ञान पुरस्कार
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कारमेल जूनियर कॉलेज के 12वीं के छात्र प्रशांत रंगनाथन को शुक्रवार की रात अमेरिका में हुए इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में अव्वल स्थान हासिल हुआ है. उसे दो अलग-अलग कैटेगरी में भी पुरस्कार मिला है. इस सफलता के बाद उसे उक्त संस्था द्वारा 8000 अमेरिकी […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कारमेल जूनियर कॉलेज के 12वीं के छात्र प्रशांत रंगनाथन को शुक्रवार की रात अमेरिका में हुए इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में अव्वल स्थान हासिल हुआ है. उसे दो अलग-अलग कैटेगरी में भी पुरस्कार मिला है. इस सफलता के बाद उसे उक्त संस्था द्वारा 8000 अमेरिकी डॉलर बतौर पुरस्कार
क्या है प्रोजेक्ट
प्रशांत के प्रोजेक्ट का नाम बायोडिग्रेशन ऑफ क्लोरोपिरिफोस यूजिंग नेटिव बैक्टीरिया है. प्रशांत ने इस साल की प्रतियोगिता में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में विजेता घोषित किये जाने के बाद कहा कि मेरी परियोजना से असल में कीटनाशक का जैविक रूप से क्षय करने में किसानों को मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि कीटनाशकों की समस्या से देश जूझ रहा है. इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के बाद किसान बेहतर खेती कर सकेंगे.